रायगढ़ से सुशील पांडेय की रिपोर्ट
बढ़ती महंगाई से आमलोगों को हो रही परेशानी
रायगढ। पेट्रोल डीजल व रसोई गैस के दामो में लगातार हो रही वृद्धि एवम बढ़ती महंगाई को लेकर शिव सेना ने भी केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला फूंक कर पेट्रोलियम पदार्थों के कीमत कम करने की मांग की।
पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम व महंगाई को लेकर रायगढ में शिव सेना ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। शिव सैनिकों ने बाइक व गैस सिलेंडर को रिक्शे में रख कर रैली निकाली। वंही केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शहीद चौक से अग्रसेन चौक तक रैली के रूप में शिव सैनिक पँहुचे जहा केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का उन्होने पुतला भी फूंका। शिव सेना के जिला अध्यक्ष अमित विश्वास ने कहा कि कच्चे तेल पर भारी भरकम टैक्स लगा दिया गया है जिससे पेट्रोल डीजल महंगा हो रहा है। कोरोना संक्रमणकाल से अभी आम आदमी उभरा भी नही है कि मोदी सरकार हर महंगाई इतनी बढ़ा दी है कि आम आदमी परेशान है। जब तक पेट्रोलियम पदार्थों के दाम कम नही किये जाते तब तक आम जनता के हित मे शिव सेना का चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा। वही प्रदेश कार्यकारणी सदस्य विमल महंत ने कहा कि मोदी सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने में असफल साबित हो रही है जिससे गरीब व माध्यम वर्ग के लोग पीस रहे है। पुतला दहन कार्यक्रम में विजय लकड़ा, सनी साहू, विजय महंत, अजित विश्वास, टूरन कौशिक, अंकित सराफ, अशोक मेश्राम, प्रकाश ठाकुर,निमाई साहू सहित अन्य शिव सैनिक उपस्थित थे।