राज्य का बजट पेश होने से पहले सामने आया आर्थिक सर्वेक्षण
रायपुर। देश में विश्वव्यापारी कोरोना महामारी के प्रभाव से छत्तीसगढ़ अछूता नहीं रहा। इसके बावजूद भी छत्तीसगढ़ में कृषि और सेवा क्षेत्र प्रभावित नहीं हो सका। इस बात की पुष्टि एक मार्च 2021 को बजट प्रस्तुत होने से पहले आये आर्थिक सर्वेक्षण में हुई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आर्थिक सर्वेक्षण के प्रमुख बिन्दुओं को मीडिया से साझा किया है। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय वृद्धि दर से तुलनात्मक रुप से हमारा प्रदर्शन बेहतर रहना अनुमानित है। वर्ष 2020-21 में कोविड-19 महामारी एवं लाकडाऊन होने के बावजूद भी कृषि एवं सेवा क्षेत्र में वृद्धि का सकारात्मक रुझान है। जो कि शासन की नीतियों एवं नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी विकास योजना के प्रभाव को दिखाता है। छत्तीसगढ़ राज्य का जीएसडीपी (प्रचलित भाव पर) वर्ष 2020-21 में 3 लाख 50 हजार 270 करोड़ अनुमानित है। वर्ष 2019-20 में जीएसडीपी 3 लाख 44 हजार 955 करोड़ था। इस वर्ष जीएसडीपी (प्रचलित भाव पर) विकास दर 1.54 प्रतिशत होना अनुमानित है।