नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस मामलों में अचानक से उछाल देखा गया है। पिछले दो दिनों से कोरोना वायरस के 16,000 से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं। पिछळे 24 घंटे में देश में कोरोना के 16,577 दैनिक मामले सामने आए। इसके बाद देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1.10 करोड़ के भी पार चला गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 16,577 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 120 मरीजों ने इस खतरनाक वायरस के आगे अपना दम तोड़ा है। 16,577 दैनिक मामलों के साथ अब देश में संक्रमितों का आंकड़ा 1,10,63,491 हो गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 120 लोगों ने इस खतरनाक वायरस से हार मानी है। बात करें दैनिक मृतकों की संख्य की तो यह भी पिछले कुछ दिनों से 100 से पार आ रही है। देश में अब तक कोरोना से 1,56,825 अपनी जान गंवा चुके हैं।
इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 12,179 मरीज अस्पताल से ठीक होकर अपने घर वापस लौटे हैं। पिछले 24 घंटे में दैनिक संक्रमित मामलों से ज्यादा दैनिक सक्रिय मामलों का आंकड़ा है। यही वजह से कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
मौजूदा समय में देश में 1,55,986 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हालांकि ये आंकड़ा दो लाख से कम है लेकिन कुछ समय पहले ये आंकड़ा 1.30 लाख से भी कम था, जो अब बढ़कर डेढ़ लाख के पार हो गया है। इधर एक मार्च से कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हो जाएगा।
पहले चरण के तहत अब तक देश में एक करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 1,34,72,643 लोगों को कोरोना वायरस का टीका लग चुका है।