Home छत्तीसगढ़ बालोद जिला भाजपा नेताओं ने आदिवासी कोरवा जनजाति समाज हुए अत्याचार के...

बालोद जिला भाजपा नेताओं ने आदिवासी कोरवा जनजाति समाज हुए अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद की

150
0

बालोद से सुप्रीत शर्मा की रिपोर्ट
बालोद।
प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत के बेटे आशीष भगत के द्वारा गुतकिया ग्राम में कोरवा जनजाति के जमीन लिए खरीदे जाने के मामले को लेकर भाजपा बालोद के नेताओ ने कड़ी निंदा की है की मंत्री अमरजीत के बेटे आशिष भगत सहित जशपुर विधायक विनय भगत के भाई संजू भगत के द्वारा लिए गए जमीन के मुद्दे को लेकर पार्टी ने जमकर आक्रोश व्यक्त किया और कहा कि अब आर-पार की लड़ाई होगी और जनजातीय समाज को भूमिहीन होने भाजपा नहीं देगी।
छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री के पुत्र पर पहाड़ी कोरवाओं की लगभग 25 एकड़ जमीन बिना उनकी सहमती के रजिस्ट्री कराई गई है भाजपा द्वारा इस मामले को लेकर भाजपा के एक टीम ने जांच करवाई है जिसने इस मामले में अपनी जाँच पूरी कर ली है।जाँच टीम ने इसे बेहद गंभीर मामला बताते हुए राज्यपाल व् राष्ट्रपति से पुरे मामले की शिकायत किए जाने की बात कही है।
भाजपा के प्रदेश मंत्री राकेश यादव ने कहा अब भाजपा ने आर पार लड़ाई का मन बना लिया है ..आगामी दिनों में पहाड़ी कोरवाओं की जमीन वापसी को लेकर 16 मार्च को बड़े आन्दोलन की तैयारी चल रही है आगे यादव ने कहा कि जशपुर के गुतकिया में मंत्री अमरजीत भगत के बेटे आशीष भगत द्वारा पहाड़ी कोरवा जनजाति की 25 एकड़ जमीन के रजिस्ट्री मामले में अब सियासत तेज हो गई है।बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय के द्वारा नियुक्त छ सदस्यीय जांच टीम बुधवार को पीड़ित परिवार से मिलने उनके गाँव गुतकिया पंहुची।बीजेपी के पूर्व मंत्री गणेश राम भगत के नेतृत्व में सांसद गोमती साय,विधायक देवजी भाई पटेल,जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनी भगत के साथ बीजेपी नेता नरेश नंदे, राजकपूर भगत, नितिन राय ने पहाड़ी कोरवा परिवार से मुलाकात की और पुरे मामले में कथन बयान कर जाँच रिपोर्ट तैयार की
आदिवासी नेता पालक ठाकुर ने बताया कि आगामी संसद सत्र में इस मुद्दे को भाजपा सांसद सदन में उठाएंगे पालक ठाकुर ने बताया कि जनजातीय सुरक्षा मंच के नेतृत्व में 16 मार्च को बगीचा में विशाल धरना प्रदर्शन कर शासन को पूरी घटना से अवगत कराते हुए जनजाति समाज को न्याय दिलाए जाने की मांग की जाएगी। अगर इस आंदोलन के बाद भी जनजातीय समाज को न्याय नहीं मिलता है तो मंच के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य,आदिवासी नेता भूनेश्वरी ठाकुर ने कहा कि किस जनजाति कोरबा समाज राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहलाते हैं और छत्तीसगढ़ की यह सरकार आदिवासियों किसान हितेषी बनती है मगर डेढ़ सालों में इस प्रदेश लूट भ्रष्टाचार अत्याचार आधा आदिवासी बहनों के साथ लगातार अनाचार इस सरकार के कार्यकाल की विशेषता बन के रह गई है मैं अमरजीत भगत के इस्तीफे की मांग करती हूं और सरकार से मांग करती हूं कि आदिवासी समाज की जमीन को तत्काल प्रभाव में वापस किया जाए।