Home छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत करहीभदर की सरपंच कमला भूतड़ा के नेतृत्त्व में ग्राम समिति...

ग्राम पंचायत करहीभदर की सरपंच कमला भूतड़ा के नेतृत्त्व में ग्राम समिति के पदाधिकारी व पंचगणों ने आबकारी मंत्री कवासी लखमा से की मुलाक़ात

270
0

बालोद से सुप्रीत शर्मा की रिपोर्ट
बालोद।
रविवार को ग्राम करहीभदर की सरपँच कमला देवी भूतड़ा के नेतृत्त्व में ग्राम समिति के पदाधिकारी एवं पंचगणों ने छग शासन के आबकारी एवं वाणिज्य मंत्री कवासी लखमा से मुलाक़ात की। इस दौरान श्री कवासी लखमा को सरपँच कमला भूतड़ा के द्वारा ग्राम करहीभदर आने का निमंत्रण दिया गया। जिसपर श्री लखमा से हामी भरते हुए विधानसभा सत्र के बाद आने की बात कही। वही इस दौरान पंचायत के पंचगणों एवं समिति के पदाधिकारियों ने ग्राम करहीभदर में पूर्व की भांति देशी शराब दुकान खोलने श्री लखमा को आवेदन सौपा। समिति के अध्यक्ष भोमराज साहू ने बताया कि शराब दुकान नही होने के कारण गांव में कई लोग अवैध रूप से शराब बेच रहे हैं। गली मोहल्लों में अवैध रूप से शराब बेची जा रही हैं। इससे अच्छा हैं कि गली मोहल्लों में बिक रही अवैध शराब के बदले 1 वैध रूप से शराब दुकान का संचालन हो। ताकि नियमानुसार शराब की बिक्री हो और मदिराप्रेमियो को निर्धारित दर पर शराब मिल सके। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भींवराज तापड़िया, सोहन भूतड़ा, उपसरपंच दाऊ लाल, ग्राम समिति के अध्यक्ष भोमराज साहू, पुरुषोत्तम भूतड़ा, श्री व्यास एवं ग्राम पंचायत के अन्य पंचगण व ग्राम समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।