Home छत्तीसगढ़ आबकारी की लगातार कार्यवाही से कच्ची शराब के तस्करों में मचा हड़कंप

आबकारी की लगातार कार्यवाही से कच्ची शराब के तस्करों में मचा हड़कंप

71
0

रायगढ़ से सुशील पांडेय की रिपोर्ट
12 लीटर शराब के साथ एक पकड़ाया
रायगढ।
आबकारी की टीम ने शुक्रवार को पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम नंदेली में 12 लीटर कच्ची शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
जिले में बढ़ रहे कच्ची शराब के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने कलेक्टर भीमसिंह ने निर्देश दिया है।प्रभारी सहायक आयुक्त मंजूश्री कसेर के मार्गदर्शन में रायगढ दक्षिण में ग्राम नंदेली में मुनु बाबू सिदार उम्र 50 साल पिता दादू सिदार के पास से 12 लीटर कच्ची शराब उसके पास से जप्त किया है।आरोपी के खिलाफ धारा 34 (1)क, 34(2),59 क के तहत मामला दर्ज कर जेल दाखिल करा दिया है।इस कार्यवाही में सर्किल प्रभारी उपनिरीक्षक रमेश सिदार, आरक्षक जितेश नायक, श्रीकांत राठौर, हेमप्रकाश डनसेना, नगर सैनिक दिलीप टंडन, सरोजनी सिदार, वाहन चालक अशोक पटेल मकबूल अली शामिल थे।