Home छत्तीसगढ़ 9 सूत्रीय मांग को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका संघ ने कलेक्टोरेट के सामने किया...

9 सूत्रीय मांग को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका संघ ने कलेक्टोरेट के सामने किया नारेबाजी

56
0

रायगढ़ से सुशील पांडेय की रिपोर्ट
सरकार अपने घोषणा पत्र में किए वादा को करे जल्दी पूरा
रायगढ।
9 सूत्रीय मांग को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका संघ ने शुक्रवार की दोपहर को कलेक्टोरेट के नारेबाजी करते हुए अपनी मांग पूरा करने की बात कही गई।उन्होंने कलेक्टर के माध्यम से सीएम भूपेश बघेल और महिला बालविकास मंत्री अनिला भेड़िया के नाम ज्ञापन सौपा है।
शुक्रवार को जिलेभर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका संघ ने अपने मांग को लेकर कलेक्टोरेट के सामने प्रर्दशन किया। उन्होंने कहा कि उनकी लंबित मांगों को पूरा किया जाए। प्रर्दशन कर रहे कार्यकर्ता ने कहा कि उनकी 9 सूत्रीय मांग है।जिसमे उनको शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए।एमपी और अन्य राज्यों की तरह कम से कम 11 हजार मासिक मानदेय दिया जाए। सरकार अपने चुनावी जन घोषणा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को नर्सरी शिक्षक के रूप में उन्ननयन का घोषणा किया था,लेकिन दो साल पूरा होने के बाद भी वादा अधूरा है।समूह बीमा, मासिक पेंशन के लिए नीति का निर्धारत कर इसका लाभ दिया जाये। उन्होंने सीएम और महिला बाल विकास मंत्री के नाम सौपे गए ज्ञापन में कहा है कि मांग पूरा नही होने पर 5 मार्च को रायपुर में धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपने की बात कही गई है।