नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक से टेलीफोन पर बातचीत की। बातचीत के दौरान सुल्तान ने ओमान को कोविड-19 टीकों की आपूर्ति करने के लिए भारत की प्रशंसा की। दोनों नेताओं ने महामारी के खिलाफ संयुक्त लड़ाई में करीबी सहयोग बनाए रखने पर सहमति व्यक्त की। प्रधानमंत्री ने सुल्तान को उनके शासनकाल के एक साल पूरा होने और ओमान के लिए उनके विजन 2040 के लिए शुभकामनाएं दीं। नेताओं ने रक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और निवेश सहित सभी क्षेत्रों में बढ़ते भारत-ओमान सहयोग के बारे में संतोष व्यक्त किया। नेताओं ने दोनों रणनीतिक साझेदारों के बीच आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ाने में भारतीय प्रवासियों की भूमिका की सराहना की।