Home मध्यप्रदेश सांसद बिसेन ने मलाजखंड क्षेत्र के ओला प्रभावित ग्रामों का किया दौरा

सांसद बिसेन ने मलाजखंड क्षेत्र के ओला प्रभावित ग्रामों का किया दौरा

107
0

बैठक लेकर, नष्ट फसल के मुआवजा के अधिकारियों को दिए निर्देश
मलाजखंड।
मलाजखंड क्षेत्र के ग्राम बिसतबाही, सारसडोल, बाकीगुणा, कटंगी, पलेरा और निकुम में लोकसभा क्षेत्र बालाघाट के सांसद डा ढालसिंह बिसेन ने अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान अक्समात ओला प्रभावित ग्रामों का दौरा किया। जहां उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर, नष्ट फसल का खेत-खेत निरीक्षण करते हुए किसानों को उनकी क्षतिग्रस्त फसल का उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। गौरतलब रहे इस बेमौसम आफत से अंचल के विभिन्न ग्रामों में शासन की योजना अनुसार लगी करेला की सैकड़ों एकड़ फसल तबाह हो गई। इसके पश्चात डां बिसेन ने तत्संबंध में नगर पालिका परिषद मलाजखंड में आक्समिक बैठक लेकर एसडीएम, तहसीलदार और अन्य अधिकारियों को पूरी तरह नष्ट फसल का तत्काल सर्वे कराकर, प्रकरण बनाकर, समुचित मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए। आशय की जानकारी देते हुए सांसद मीडिया प्रभारी हेमेन्द्र क्षीरसागर ने बताया कि भ्रमण दौरान के सांसद बिसेन के साथ जिला पंचायत सभापति उमेश देशमुख, दीपक बिसेन, डॉ बी एल पटले, पुष्पराज पारधी, अरुण राहंगडाले, सुधीर कुसरे, सुरेन्द्र गुड्डा मरकाम, नायब तहसीलदार दीक्षा वासनिक, उद्यान अधीक्षक धुवारे सहित राजस्व विभाग का अमला सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी, सरकारी अधिकारी, कर्मचारी, ग्रामीण जन व कृषक गण एवं के कर्मचारी उपस्थित रहे।
माध्यमिक शाला भवन का किया लोकार्पण :
वहीं सांसद बिसेन ने ग्राम सारसडोल में माध्यमिक शाला भवन का लोकार्पण किया। साथ ही रेंहगी में नर्सरी का औचक जायजा लेकर वहां पौधोरोपण कर संबोधित अधिकारियों को शासन की योजना अनुसार भरपूर लाभ दिलाने की बात कही। ताकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुरूप स्वावलंबन और आत्मनिर्भर भारत की अभिकल्पना साकार हो सके। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।