Home छत्तीसगढ़ कोयला की अफरा तफरी करने वालो के खिलाफ मनीष नागर ने की...

कोयला की अफरा तफरी करने वालो के खिलाफ मनीष नागर ने की कार्यवाही

114
0

रायगढ़ से सुशील पांडेय की रिपोर्ट
कोल तस्करों में मचा हड़कंप
रायगढ।
कोतवाली प्रभारी मनीष नागर ने बड़ी कार्यवाही करते हुए चार वाहनों को कोयला अफरा तफरी करने के मामले में कार्यवाही किया है।पुलिस ने लाखा क्षेत्र से 18 mt कोयला भी जब्ती किया है। साथ में लाखा क्षेत्र में संचालित कोल डिपो प्रबंधक को तलब किया गया है l
मामला इसप्रकार है कि बीते दिनों आवेदक समीर खान ने सिटी कोतवाली में आवेदन दिया था।जिसपर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने कार्यवाही करने का निर्देश दिया।जिसपर बीती रात मनीष नागर की टीम ये कार्यवाही की है।पुलिस की इस कार्यवाही से कोल माफियाओं में हड़कम्प मचा हुआ है l इस मामले में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए वाहन मालिक व ड्राइवरो के खिलाफ धारा 407 ,34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर चार वाहन Cg 11 एएन7709,Cg 12 ए यु 6520, Cg 15 ए सी 4318 Cg 12 एस 3850 सहित तीन आरोपी जितेंद यादव निवासी छतरपुर झारखंड शीलदार छतरपुर झारखंड उज्ज्वल चौपारण झारखंड को हिरासत में लेकर मौका स्थल से 14 टन कोयला जब्त किया है। पुलिस की माने इस अफरा तफरी में कोरबा और शक्ति की गाड़ी शामिल है।जप्त कोयला की कीमत 2 लाख से अधिक बताया जा रहा है।