Home छत्तीसगढ़ हर हाल में हो 1 तारीख को कर्मचारियों का वेतन भुगतान-मेयर जानकी...

हर हाल में हो 1 तारीख को कर्मचारियों का वेतन भुगतान-मेयर जानकी काट्जू

59
0

रायगढ़ से सुशील पांडेय की रिपोर्ट
आयुक्त से चर्चा कर मेयर ने दिए स्थापना और एकाउंट विभाग को निर्देश
रायगढ।
नगर निगम में कार्यरत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को हर हाल में महीने की 1 तारीख को वेतन भुगतान करने के निर्देश मेयर श्रीमती जानकी काट्जू ने दिए हैं। उन्होंने कहा कि अन्य शासकीय विभागों की तरह भी निगम में महीने की 1 तारीख को वेतन भुगतान करने के नियम होना चाहिए।
शहर सरकार की मुखिया श्रीमती जानकी काट्जू शहर विकास के साथ नगर निगम के कर्मचारी व अधिकारियों के प्रति भी उदार हैं। उन्होंने कमिश्नर आशुतोष पाण्डेय से वेतन भुगतान के संबंध में चर्चा की। इस दौरान मेयर श्रीमती जानकी काट्जू ने कहा कि सभी शासकीय विभागों में महीने के अंतिम दिन या महीने के पहले दिन एक तारीख को वेतन का भुगतान हो जाता है, एक मात्र रायगढ़ नगर निगम में महीने के 15 तारीख के बाद वेतन का भुगतान नहीं हो रहा है। ऐसे में कर्मचारियों के सामने आर्थिक दिक्कतें आती है। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी शासकीय विभाग व अन्य नगर-निगम में महीने के 21 से 20 तारीख तक की उपस्थिति की गिनती कर 21 तारीख से वेतन निर्धारण करने की प्रक्रिया चलती है। स्थापना शाखा द्वारा 25 से 27 तारीख तक वेतन निर्धारण कर एकाउंट में भुगतान के लिए फाइल भेज दी जाती है। इसके बाद माह के अंतिम दिन या फीर माह के पहले दिन एक तारीख को वेतन का भुगतान होता है। वर्तमान में नगर निगम में अटेंडेंस काउंट करने और वेतन निर्धारण करने का कार्य 1 तारीख के बाद शुरू होता है। यही वजह है कि हर माह 15 के बाद भी निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों का वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा है। इस दौरान उन्होंने कमिश्नर आशुतोष पाण्डेय को स्थापना और एकाउंट शाखा के कार्यों में समन्वय स्थापित कर महीने के अंतिम या फीर एक तारीख को वेतन भुगतान करने निर्देश देने की बात कही। इस दौरान मेयर श्रीमती जानकी काट्जू ने हर हाल में महीने के एक तारीख को वेतन भुगतान करने के निर्देश दिए।
लोन चुकाने में होगी आसानी
मेयर श्रीमती जानकी काट्जू ने कहा कि कर्मचारियों द्वारा पर्सनल, होम, वाहन या अन्य लोन लिया गया है। अधिकांश बैंकों द्वारा माह के 1 से 10 तारीख के बीच लोन की ईएमआई काटी जाती है। ऐसे में कर्मचारियों को एक माह का लोन या तो पेयर में रखना होता है या फीर लोन की ईएमआई लैप्स हो जाती है। इसके बाद वेतन आने पर कर्मचारियों को पेनाल्टी के साथ लोन ईएमआई चुकानी होती है, जो कर्मचारियों के लिए अतिरिक्त आर्थिक बोझ होता है। 1 तारीख को वेतन भुगतान होने से ऐसे कर्मचारी लोन की एमएमआई समय पर पटा सकेंगे और लोन चुकाने में आसानी होगी।