Home छत्तीसगढ़ मुंगेली में योग दिवस का कार्यक्रम संपन्न…योग करने के बाद अतिथियों और...

मुंगेली में योग दिवस का कार्यक्रम संपन्न…योग करने के बाद अतिथियों और अधिकारियों का मिले अंकुरित पौष्टिक आहार…तो वहीं बच्चों को पौष्टिक आहर के रूप में मिले केवल बिस्कुट…

272
0

मुंगेली/ पांचवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज 21 जून को सामूहिक योग प्रदर्शन का आयोजन कृषि उपज मण्डी प्रांगण मुंगेली में किया गया। जिला स्तरीय योग प्रदर्शन कार्यक्रम समाज कल्याण और शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि पुरूषोत्तम कंवर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने और तनाव मुक्त जीवन के लिए योग जरूरी है। निरोग रहने के लिए योग को जीवन में अपनायें, इससे आप सभी स्वस्थ्य रहेंगे। मुंगेली क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले ने योग में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि निरोग रहने के लिए योग आवश्यक है। योग से कैंसर, किडनी सहित अन्य बीमारियों से लड़ने की ताकत मिलती है। उन्होने कहा कि व्यक्ति योग को अपनाकर स्वस्थ रह सकते है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा बघेल ने कहा कि योग में हर बीमारी की ईलाज है। सबेरे उठकर योग अवश्य करना चाहिए। कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने योग प्रदर्शन में भाग लेने वाले समस्त जिलेवासियों, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारियों एवं स्कूली बच्चों तथा मीडिया प्रतिनिधियों के प्रति आभार माना। कार्यक्रम का संचालन आयुर्वेद अधिकारी डाॅ. प्रशांत ठाकुर ने किया।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में अधिकारियों-कर्मचारियों, बच्चों, अभिभावकों और नागरिकगणों ने उपस्थित होकर योग कार्यक्रम में भाग लिया। सुबह 7 बजे से लगभग 8 बजे तक निर्धारित यह कार्यक्रम बहुत अच्छे से संपन्न हुआ। योग कार्यक्रम के पश्चात् मंच द्वारा स्वल्पाहार करने का एनांउस किया गया…जिसमें बच्चों एवं उनके साथ आये अभिभावकों, शिक्षकों एवं नागरिकों को पौष्टिक आहार के रूप में केवल बिस्कुट देकर औपचारिकता पूरी कर दी गई परंतु वही दूसरी ओर अतिथियों और अधिकारियों के लिये मंडी परिसर में ही बने एक भवन-कक्ष में अंकुरित पौष्टिक आहार की व्यवस्था की गई थी…योग शिविर में गये बच्चों, अभिभावकों एवं नागरिकों ने बताया कि कार्यक्रम के अंत में उन्हें पौष्टिक आहार बोल केवल बिस्कुट दे दिया गया…और अतिथियों और अधिकारियों के लिये पौष्टिक आहार के रूप में अंकुरित आहार की व्यवस्था थी।
कृषि उपज मण्डी प्रांगण में आयोजित योग प्रदर्शन में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों-कर्मचारियों, गणमान्य नागरिकों एवं शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थियों तथा लोगों ने उत्साह से भाग लिया। पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी विवेक केशरवानी, भारत स्वाभीमान मंच के जिला प्रभारी सुरेश खुसरो, संजय उपाध्याय, श्रीमती लीला श्रीवास्तव, सुश्री रेखा देवांगन, राधिका देवांगन ने योग सम्पन्न कराया।