Home देश भूकंप से कांपा कश्मीर, घरों से बाहर आए लोग

भूकंप से कांपा कश्मीर, घरों से बाहर आए लोग

86
0

श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर में भकंप आने से दहशत में अपनी जान बचाने के लिए लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप की वजह से कुछ ढांचों में दरार पड़ने की भी खबरें हैं। भूकंप की वजह से अथाॅरिटी ने किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की रिपोर्ट नहीं की है। हालांकि भूकंप के झटकों की वजह से घाटी में डर एवं घबराहट का माहौल था। डर के मारे लोग रात में अपने घरों से बाहर निकल आए। स्थानीय लोग देर रात तक अपने घरों से बाहर सड़क या खुले मैदान में ही डटे रहे।
भूकंप की तीव्रता रेक्टर स्केल पर 6.3
आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने कहा कि जम्मू और कश्मीर में शुक्रवार की रात 10.34 बजे भूकंप के जबरदस्त झटकों से घाटी डोल गया। भूकंप की तीव्रता रेक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र तजाकिस्तान बताया जा रहा है। यह पृथ्वी के सतह से 10 किलोमीटर नीचे था। रेक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6 से 6.9 मापी गई।