रायपुर। जय व्यापार पैनल के मुख्य चुनाव संचालक नरेन्द्र दुग्गड, सह संचालक जितेन्द्र दोशी, एवं परमानन्द जैन ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज चुनाव 2021 को लेकर प्रदेश के व्यापारियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। चुनाव में इस बार जय व्यापार पैनल मजबूती के साथ अपना दावा पेश कर रहा है। इसी क्रम में प्रत्याशियों के चयन और घोषणा के मामले में भी जय व्यापार पैनल दो कदम आगे चल रहा है। मौजूदा समय तक जय व्यापार पैनल द्वारा कई जिला इकाइयों में अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है। वहीं रायपुर जैसे अहम जिले में भी पैनल द्वारा आज अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई। पैनल द्वारा आज रायपुर जिले से उपाध्यक्ष एवं मंत्री पद के 8-8 प्रत्याशियों की घोषणा की गई।
जय व्यापार पैनल के मुख्य चुनाव संचालक नरेंद्र दुग्गड़ ने बताया कि व्यापारी हित में जय व्यापार पैनल इस बार चुनाव में अपना मजबूत दावा पेश कर रहा है। सभी जिला इकाइयों में पैनल द्वारा व्यापारी हित के लिए सक्रिय रहने वाले कर्मठ एवं व्यापारियों के कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने वाले प्रत्याशियों का चयन कर घोषणा की जा चुकी है। इसी क्रम में आज रायपुर जिले से उपाध्यक्ष एवं मंत्री पद के प्रत्याशियों की घोषणा की गई। जिसमें उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी के लिए महेश दरयानी, कन्हैया गुप्ता (अग्रवाल), टी. श्रीनिवास रेड्डी, नरेंद्र हरचंदानी, पाल सिंह छाबड़ा, अमृत लाल पटेल, मनोज जैन एवं हीरा माखीजा का चयन किया गया है। इसी तरह मंत्री पद के लिए जैन जितेंद्र गोलछा, शंकर बजाज, निलेश मूंदड़ा, प्रशांत गुप्ता, दिनेश पटेल, राजेंद्र खटवानी, लोकेश साहू एवं जनक (राकेश) वाधवानी का चयन किया गया है।
जय व्यापार पैनल के संरक्षक आसुदाराम वाधवानी, हनुमान प्रसाद अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता के उपस्थिति में एवं अमर गिदवानी, प्रगति पैनल के प्रमुख, यूएन अग्रवाल, विकास पैनल प्रमुख एवं राजेंद्र जग्गी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष छग चेम्बर ऑफ कॉमर्स की विशेष उपस्थिति में आज जय व्यापार पैनल के चुनाव संचालक नरेंद्र दुग्गड़ द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा की गई। अमर गिदवानी ने जय व्यापार पैनल टींम की एकता एवं निस्वार्थ सेवाभाव की प्रशंसा की। यूएन अग्रवाल ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ चेम्बर में बदलाव होना निश्चित है। राजेंद्र जग्गी ने कहा कि हमें पूरी सावधानी रखनी है, हमें अपने कार्यों के माध्यम से अपने आपको मजबूत बनाना है। प्रदीप गुप्ता ने कहा कि जय व्यापार पैनल के साथ प्रतिदिन अच्छे- अच्छे लोग जुड़ते जा रहे हैं, यह पैनल के लिए शुभ संकेत है। हनुमान प्रसाद जी ने कहा कि यह समय बदलाव का दिखाई पड़ रहा है, व्यापारी वर्ग अमर पारवानी की कार्यशैली से प्रभावित है। वरिष्ठ संरक्षक आसुदाराम ने कहा कि जय व्यापार पैनल की जीत सभी दीवारों पर लिखी जा चुकी है जरूरत सिर्फ चश्मा साफ करनें की है, क्योंकि जय व्यापार पैनल के प्रत्येक प्रत्याशी अपने-अपनें क्षेत्र के सक्रिय कार्यकर्ता है। जय व्यापार पैनल अपने काम और अपने विश्वास के दम पर चेम्बर चुनाव में दीप की मिशाल कायम करेगीं। लोगों ने हमारी कार्यशैली, हमारी विनम्रता, हमारे व्यवहार को देखा है। भाई अमर पारवानी एवं उनकी टीम ने व्यापारी हित में पिछले 6 वर्षों में जो कार्य किये हैं, वह ऐतिहासिक है। हमें अपने वादों को निभाना है, चाहे समस्या किसी भी व्यापारी की क्यों न हो, वह सदस्य है या नहीं, मात्र व्यापारी होना ही काफी है। हमारे पक्ष में वातावरण है, हमारी जीत निश्चित है, हमारा मैत्रीय भाव दिन-प्रतिदिन बढ़ना चाहिए। सभी प्रत्याशी व्यापारी हित में सक्रिय रहे है।
श्री दुग्गड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि जय व्यापार पैनल द्वारा इन सभी प्रत्याशियों का चयन व्यापारी हित में उनके द्वारा किये गये कार्यों को लेकर किया गया है। उपाध्यक्ष पद के लिए चयनित महेश दरयानी डुमरतराई मार्केट के व्यापारी एवं आटा चक्की व्यवसायी एसोसिएशन के सक्रिय सदस्य, कन्हैया गुप्ता रायपुर प्लाईवुड व्यापारी संघ के महामंत्री, टी. श्रीनिवास रेड्डी डुमरतरई श्रीराम होलसेल सब्जी मंडी के अध्यक्ष, नरेंद्र हरचंदानी जो रायुपर मेडिकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष, पाल सिंह छाबड़ा होलसेल कपड़ा व्यापारी संघ के उपाध्यक्ष पद, अमृतलाल पटेल रायपुर टिम्बर एसोसिएशन के सक्रिय सदस्य, हीरा माखीजा रायपुर मोबाइल व्यवसायी एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सहित मिल मशीनरी एसोसिएशन के सक्रिय सदस्य मनोज जैन को चयनित किया गया है। मंत्री प्रत्याशी बनाए गए जैन जितेंद्र गोलछा सराफा एसोसिएशन के सक्रिय सदस्य, शंकर बजाज प्लास्टिक व्यवसाय से जुड़े प्रतिष्ठित व्यापारी, युवा उद्यमी निलेश मूंदड़ा, प्लाईवुड एवं टिम्बर व्यवसाय से जुड़े प्रतिष्ठित व्यवसायी दिनेश पटेल और डुमरतरई क्षेत्र के सक्रिय व्यापारी प्रशांत गुप्ता, डुमरतराई मार्केट के महामंत्री है। को मंत्री प्रत्याशी बनाया गया है। इस क्रम में मिल मशीनरी व्यवसाय से जुड़े राजेंद्र खटवानी, रायपुर मेडिकल एसोसिएशन के लोकेश साहू एवं एफएमसीजी एसोसिएशन के अध्यक्ष जनक वाधवानी को मंत्री पद के लिए प्रत्याशी घोषित किया गया है।
इस अवसर पर जय व्यापार पैनल के संरक्षक आसुदामल वाधवानी, हनुमान प्रसाद अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता, एवं पप्पू भाटिया तथा जय व्यापार पैनल से नरेन्द्र दुग्गड़, मगेलाल मालू, विक्रम सिंह देव, जितेन्द्र दोशी, परमानन्द जैन, राम मंधान, सुरेन्द्र सिंह, राकेश ओचवानी, अजीत सिंह कैम्बों, भरत जैन, जयराम कुकरेजा, संजय जैन, आशीष सोनी, सतीश श्रीवास्तव, विजय शर्मा, दीपक बल्लेवार, अनिल पटरिया , नरेश चंदानी, बलराम आहूजा, जय नानवानी, नाथूराम धनवानी, कपिल दोशी, विकास आहुजा, सौम्य जैन, राहुल पटेल, दिनेश पटेल, प्रकाश पटेल, आलोक शर्मा, वैभव सिंह देव, सुशील दरिरा, लक्की गोपलानी, मंयक त्रिपाठी, ईश्वर पटेल, सामर्थ अग्रवाल, आन्नद क्षत्री, विक्रम केवतानी, हितेश रायचुरा, विकास पंजवानी, हरपाल दास, ठाकुर दास लुल्ला, दीपक खेमानी, पारसमल जय नेभानी, शिवम् कुकरेजा, नानक गिदवानी, देवेन्द्र राजपूत, जीवत बजाज, चन्द्र भूषण जैन, एवं राजू गोयलानी सहित व्यापारीगण उपस्थित रहे।