शिक्षक संघ के कैलेंडर का विमोचन भी किया
रायगढ़। शालेय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने एलबीसंवर्ग शिक्षकों की विभिन्न समस्यों निराकरण के लिए विमोचन किया गया। समस्या- सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति, एलबी संवर्ग शिक्षकों की पुरानी सेवाअवधि को जोड़ते हुए क्रमोन्नति व पदोन्नति का लाभ दिए जाने, पुरानी पेंशन बहाली के साथ खरसिया विकासखंड की स्थानीय समस्या- शिक्षकों के पंचायत अवधि के शेष वेतन के भुगतान और सेवा पुस्तिकाओं के स्थानीय लेखा कोष, निधि संपरिक्षक कार्यालय रायगढ़,बिलासपुर से सत्यापन कराए जाने की मांग को रखा गया।
वहीं मंत्री उमेश पटेल ने तत्काल दूरभाष से अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर मंत्री उमेश पटेल ने वार्षिक कैलेंडर सह छुट्टी लिस्ट का विमोचन भी किया।
वहीं संघ के जिलाध्यक्ष भोजराम पटेल ने सभी शिक्षक साथियों को एकजुट होकर अपनी समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करने और आपसी समन्वय बनाए रखने की अपील करते हुए, समर्पित भाव से काम करने का आह्वान किया। विकासखंड खरसिया के अध्यक्ष शोभेंद्र पटेल सहित जिला व ब्लॉक पदाधिकारी शोभासिंह राठिया, चिंतामणि बेहरा, सच्चिदानंद पटेल, ठंडाराम कुम्हार, नारायण पटेल, लोचन यादव, प्रेमलाल भारद्वाज, रामनारायण भारद्वाज हेमंत पटेल, कमलेश पटेल, परसराम पटेल, प्रेमशंकर पटेल, रथलाल उरांव, राजेन्द्र सिदार सहित अन्य शिक्षक साथी इस अवसर पर उपस्थित रहे।