रायपुर। राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो एवं एन्टी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए एक दिवसीय साइबर सिक्योरिटी पर कार्यशाला-वेबीनार आयोजित किया गया। ब्यूरो के निदेशक आरिफ शेख ने बताया, सायबर विशेषज्ञ दिल्ली के रक्षित टंडन ने वेबीनार में सोशल इंजीनियरिंग फ्रॉड विशिंग/फिशिंग/स्मिशिंग, ATM कार्ड क्लोनिंग/स्कीमिंग, करंट फ्रॉड ट्रेंड्स- यूपीआई/नेट बैंकिंग/ई कॉमर्स एवं साइबर अपराध में लॉ एनफोर्समेंट डिपार्टमेंट और बैंक के बीच समन्वय जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई।
कार्यशाला/वेबीनार में मुख्य अतिथि निदेशक ईओडब्लू एसीबी आरिफ़ एच शेख़,पुलिस अधीक्षक पंकज चंद्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग,अमृता सोरी ध्रुव एवं बिलासपुर, अम्बिकापुर जगदलपुर के उप पुलिस अधीक्षकगण एवं अन्वेषण अधिकारीगण उपस्थित थे।एचएफडीसी के जोनल हेड अर्नव सुरी, आतिफ़ सिद्दीकी एवं उनकी टीम उपस्थित थी।