Home छत्तीसगढ़ मुंगेली आगमन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से होगी अवैध प्लाटिंग, लोक निर्माण...

मुंगेली आगमन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से होगी अवैध प्लाटिंग, लोक निर्माण विभाग में अनियमियता, जल-आवर्धन व जल संकट, भ्रष्टाचार सहित कई मुद्दों पर शिकायत….

507
0

मुंगेली/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन मुंगेली जिले में 4 जून को पथरिया विकासखण्ड के ग्राम लोंहदा में होना है मुख्यमंत्री के आगमन पर जिले की समस्याओं से उन्हें अवगत कराने की तैयारी की जा रही है, जिसमें अवैध प्लाटिंग, अवैध कालोनियों का विकास, जल संकट, लोक निर्माण विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार और अधिकारियों की मनमानी, जल आर्वधन योजना में हुई गड़बड़ी, सहित कई शिकायतें शामिल है। आपको बता दे कि मुंगेली जिला काफी लंबे समय से अवैध प्लाटिंग और जमीन दलालों के चक्रव्यूह में फंसता जा रहा है और इस पर एकाक बार क्षणिक कार्यवाही बस औपचारिक मात्र कर दी गई थी, परंतु सही मायने में जिले के अधिकारी इस अवैध प्लाटिंग और अवैध कालोनाइनाइजरों के चक्कर में मालामाल हो रहे है और शहर एवं आसपास क्षेत्र की दुर्गति हो रही है। मुख्यमंत्री पद संभालते ही भूपेश बघेल ने कहा था कि प्रदेश में भू-माफियाओं पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी परंतु लगता है मुंगेली जिला प्रशासन यहां के भूमाफियाओं पर मेहरबान है तभी तो मुंगेली के सभी दिशाओं में अवैध तरिके से प्लाटिंग हो रहे हैं जिस पर कड़ी कार्यवाही नहीं हो रही है और लगातार फर्जी डायवर्सन की शिकायतें भी मिल रही है, जिसकी शिकायत आम जनता एवं पत्रकारों द्वारा मुख्यमंत्री से मुंगेली आगमन के दौरान की जायेगी।