बालोद। अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका ने प्रेमी के धोखेबाजी से आहत होकर जहर पीकर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना के लगभग 1 माह बाद अर्जुन्दा पुलिस ने धमतरी के ग्राम कातुलबोड़ से प्रेमी युवक आरोपी रूपेश कुमार देवदास को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 306, 366, 363 का केस दर्ज हुआ है। अर्जुन्दा पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र के ग्राम बोडेना में 17 साल की एक नाबालिग लड़की दिलेश्वरी ने 31 दिसंबर 2020 को जहर सेवन कर लिया था। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद अर्जुन्दा से जिला अस्पताल राजनांदगांव में भर्ती कराया गया था। जहां पर इलाज के दौरान 9 जनवरी 2021 को युवती की मौत हो गई। परिजनों से जब बयान लिया गया तो फिर वाट्सएप के जरिए प्रेम प्रसंग, शादी और धोखेबाजी का मामला सामने आया। जांच में यह आया कि युवती की पहचान उक्त आरोपी युवक से कुछ माह पहले व्हाट्सएप के जरिए हुई। दोनों व्हाट्सएप में चैटिंग करने लगे। धीरे-धीरे दोस्ती और प्यार हुई। फिर आरोपी ने उसे प्रेम जाल में फंसा कर घर से भगा कर ले गया और राजनांदगांव के पताल भैरवी में ले जाकर उसके साथ शादी कर ली। जबकि युवती नाबालिग थी। फिर शादी के कुछ दिन बाद युवक ने युवती को वापस उसके घर लाकर छोड़ दिया और वापस चला गया। जो लौट कर नहीं आया। शादी के बाद धोखे खाने के बाद आहत होकर युवती ने 31 दिसंबर को जहर पी लिया। मर्ग जांच के बाद मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने व अपहरण केस सामने आने पर अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और बीती रात को 1:30 बजे आरोपी युवक को उसके ग्राम कातुलबोड़, धमतरी से गिरफ्तार किया गया।