नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज पश्चिम बंगाल दौरा करेंगे। इस दौरान बीरभूम जिले के तारापीठ से रथ यात्रा को रवाना करेंगे। दौरे में जेपी नड्डा शाम 5 बजे झारग्राम में जनसभा को भी सबोधित करेंगे। इनके अलावा 10 फरवरी को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बंगाल में ऱथ यात्रा में शामिल होंगे। वहीं 12 फरवरी कोदुबराजपुर में स्मृति ईरानी और 13 फरवरी को बीरभूमि में योगी आदित्यनाथ जनसभा करेंगे।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को तारापीठ से परिवर्तन यात्रा का उद्घाटन करेंगे। वह एक सार्वजनिक बैठक भी करने वाले हैं। भाजपा नेताओं ने बैठक के लिए तारापीठ में चीला ब्रिज से सटे मैदान का निरीक्षण किया है। 2019 के विधानसभा चुनावों में तृणमूल ने हवाओं के बावजूद जिले की दोनों लोकसभा सीटें जीतीं।
जेपी नड्डा दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर से चीला उतरेंगे। वहां से वह तारापीठ में पूजा करने जाएंगे। बाद में वह चीला मैदान में एक सार्वजनिक बैठक आयोजित करके परिवर्तन की यात्रा शुरू करेंगे। तारापीठ से रथ रात में रामपुरहाट, कुरुग्राम और चतरा होते हुए नलहाटी पहुंचेगा।
जेपी नड्डा ने शनिवार को नादिया में श्री चैतन्यधाम नवद्वीप से परिवर्तन की यात्रा शुरू की। रविवार को नदिया में बेथुधरी, पलाशी और मुर्शिदाबाद होते हुए रथ बेलडांगा पहुंचा। भाजपा का रथ सोमवार को सुबह करीब 9 बजे बेलडांगा में भारत सेवाश्रम संघ से रवाना हुआ। उस समय यह मुर्शिदाबाद में नवादा की ओर जा रहा था। रथ के मार्ग को बदलने के लिए पुलिस द्वारा भाजपा की परिवर्तन यात्रा शुरू में अवरुद्ध कर दी गई थी। रथ के सामने की सड़क को बेरिकेड किया गया और अवरुद्ध किया गया।
भाजपा का रथ मंगलवार से चार दिनों के लिए बीरभूम का दौरा करेगा। जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी जैसे भाजपा नेता उस रथ में होंगे। ममता बनर्जी ने सवाल किया है कि वे बंगाली को कितना जानते हैं।