बालोद से कमलेश वाधवानी की रिपोर्ट
बालोद। छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ जिला इकाई बालोद के द्वारा शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन प्रज्ञा बुद्ध विहार में हुआ. शासन द्वारा पुरस्कृत शिक्षकों में जिन्हें शिक्षादूत, शिक्षादीप, पढ़ाई तुहार द्वार, उत्कृष्ट शाला पुरस्कार, कोरोना वॉरियर्स पुरस्कार एवं पूर्व में भी राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को आमंत्रित किया गया था. आमंत्रित शिक्षकों में प्रमुख रूप से एनुका शार्वा ,पढई तुहंर द्वार (डौडीलोहारा) अनिल दिल्लीवार,शिक्षादूत (डौडीलोहारा) कालूराम सिन्हा शिक्षादूत (डौडीलोहारा ) विकास शर्मा शिक्षादीप (बालोद) संदीप दुबे शिक्षादूत (बालोद), रूपनारायण देशमुख (बालोद) भारती साहू,शिक्षादूत(गुंडरदेही) और सत्र 2020 मे नरेन्द्र यादव डौडीलोहारा,राज्यपाल पुरस्कार (रेडक्रास),प्रदीप साहू डौडीलोहारा, उत्कृष्ट शाला पुरस्कार,जितेंद्र सोनी,बालोद,कोरोना वारियर्स, सीमा सुशील जामवंते, कोरोना वारियर्स पुरस्कार शामिल रहे।इन सभी शिक्षकों द्वारा शिक्षा के साथ साथ अन्य क्षेत्रों मे भी बेहतर कार्य के फलस्वरूप इन्हीं शासन द्वारा पुरस्कार प्राप्त हुआ है छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ के द्वारा पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों का तिलक लगाकर एवं श्रीफल प्रदान कर स्वागत किया गया। पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों ने अन्य शिक्षकों को प्रेरित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तुलसी मानस प्रतिष्ठान के अध्यक्ष राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक जगदीश देशमुख ने अपने शिक्षकीय जीवन के अनुभव साझा करते हुए शिक्षकों को संबोधित किया तथा लगातार इसी प्रकार कार्य करने हेतु प्रेरणा दिय। सभी शिक्षकों को राष्ट्र हित और समाज हित में लेकर कार्य हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र देशलहरे ने सभा को संबोधित करते हुए जिले में चल रहे सदस्यता अभियान की ओर इंगित किया और सभी सदस्यों को सदस्यता अभियान को तेजी से पूर्ण करने का निर्देश दिया। जिला सचिव गजेंद्र पुरी गोस्वामी द्वारा सभा को संबोधित करते हुए प्रांत व्यापी गतिविधियों के बारे में जानकारी दिया गया तथा आने वाले साल भर की कार्य योजना को अपने पदाधिकारियों के समक्ष रखा। महिला विंग अध्यक्ष श्रीमती तुलसी डोंगरे ने समस्त पुरस्कार प्राप्त करने वाले सदस्यों का तिलक लगाकर स्वागत किया एवं आभार प्रदर्शन किया सभा में वरिष्ठ उपाध्यक्ष खेमंत साहू धनाराम देशमुख अजय शर्मा लोमन राणा कादम्बनी यादव योगेश ठाकुर होरी लाल पटेल जेपी साहू निसार खान मनीष यादव तारकेश्वर साहू शत्रुघ्न शाह आशीष कुलदीप प्रदीप साहू राजेश साहू लीलेश्वर कुर्रे सुनीता साहू दीपक बढ़तिया तृप्ति लता ठाकुर नरेंद्र जांगड़े उत्तम मारकंडे छोटेलाल चन्द्राकर सुरेश देशमुख प्यारेलाल बोरकर विवेक उके मनहरण डेहरे महेंद्र पटेल मिथिलेश ठाकुर के समक्ष जिलेभर से आए विकासखंड पदाधिकारी एवं सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे।