Home छत्तीसगढ़ बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों ने 2 लोगों को पकड़ा, कर दी पिटाई,पूछताछ...

बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों ने 2 लोगों को पकड़ा, कर दी पिटाई,पूछताछ में हुआ खुलासा 12 साल की बच्ची से किए थे बलात्कार

107
0

बालोद से कमलेश वाधवानी की रिपोर्ट
बालोद।
डौंडी थाना क्षेत्र के एक गांव में 12 साल की बच्ची से बलात्कार का मामला सामने आया है। दो आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को रिमांड पर जेल भेजा . घटना में बड़ी बात यह है कि एक मुख्य आरोपी मनराखन सोरी व दूसरा आरोपी जो सहयोगी था तुलाराम विश्वकर्मा बैगा  गुनिया का काम करता है। दोनों ग्राम लिमाउ डीह के रहने वाले हैं और ग्राम हाथीगोडरा में किसी नरसिंह के घर पूजा पाठ करने के लिए रात में जा रहे थे। तभी रास्ते में एक गांव के पास रुके। दोनों बाइक में थे तभी वहां से गुजर रही एक बच्ची को किसी का घर दिखाने के बहाने मुख्य आरोपी मनराखन हाथ पकड़ कर जंगल की ओर ले गया। दूसरा आरोपी तुलाराम बाइक के पास सड़क किनारे खड़ा रहा। जंगल ले जाकर बच्ची के साथ मुख्य आरोपी ने घिनौनी हरकत की। इस बच्ची का पिता आधा घंटा बाद भी बच्ची के घर ना लौटने पर खोजबीन के लिए टॉर्च लेकर निकला और बच्ची की आवाज सुनकर ग्रामीण जंगल की ओर दौड़ पड़े और दोनों आरोपी पकड़े गए। पहले तो ग्रामीणों ने दोनों को बच्चा चोर  समझकर जमकर पिटाई कर दी। फिर डौंडी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पूछताछ में  बच्ची के बयान के बाद दुष्कर्म का खुलासा हुआ।  थाना प्रभारी अनिल ठाकुर ने बताया कि मुख्य आरोपी मनराखन ने बच्ची के साथ गलत काम किया तो वही बैगा  का काम करने वाले तुला राम विश्वकर्मा भी इसमें सहयोगी था। दोनों को रात में ग्रामीणों ने पकड़ लिया था। जिसे फिर पुलिस हिरासत में लिया गया।  धारा 376 व पोक्सो एक्ट व अपहरण का केस दर्ज किया गया सोमवार को रिमांड पर दोनों को जेल भेजा गया । वहीं ग्रामीणों के अनुसार पकड़ा गया सहयोगी आरोपी तुलाराम बैगा  गुनिया का काम करता है। जो घटना के वक्त भी अपने साथ नींबू बन्दन सहित अन्य तंत्र का सामान रखा हुआ था। बच्ची के पिता ने पुलिस को बताया कि रात में उनकी बच्ची दुकान में धान बेचने के लिए गई हुई थी। जो आधे घंटे बाद भी घर नहीं आई थी। जिसके बाद उन्हें चिंता हुई और भी खोजने के लिए टॉर्च लेकर निकले थे। इस बीच जंगल की ओर उन्हें बच्ची के चीखने की आवाज सुनाई दी और वे ग्रामीणों के साथ वहां पहुंचे तब घटना का खुलासा हुआ।