रायगढ़। कलेक्टर भीमसिंह व आबकारी आयुक्त निरंजन दास के निर्देशानुसार तथा सहायक आयुक्त आबकारी मंजूश्री कसेर के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा बिक्री पर विभाग ने सघन गश्त कर प्रकरण कायम किया है।
सोमवार को सारंगढ़ क्षेत्र में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गोमड़ा अभ्यारण के पास दमदरहा गांव में स्थित छत्तीसगढ़ ढ़ाबे में ओड़िशा राज्य की शराब तस्करी कर बिक्री किये जाने की सूचना पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी रमेश कुमार अग्रवाल की टीम ने छापामार कार्रवाई की। ढ़ाबे में 1 बोतल रायल स्टेग और 2 पाव मैकडाॅवल नम्बर वन व्हिस्की (फाॅर सेल ईन ओड़िशा ओनली) बरामद हुई साथ ही 2 पाव गोवा व्हिस्की, 4 केन हण्टर बीयर, 5 पाव देशी मदिरा प्लेन जब्त की गई। मौके पर ढ़ाबा सुरेश कुमार 36 वर्ष ग्राम दमदरहा, थाना सारंगढ़ पर आबकारी धारा 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
वहीं छाल क्षेत्र के ग्राम ऐडूकला में अवैध शराब बनाकर बेचने की सूचना पर आबकारी उपनिरीक्षक विकास पाल ने त्वरित दबिश देकर 120 किलोग्राम महुआ लाहन और शराब बनाने की भट्ठीयाॅ जब्त के साथ दो आरोपिया तुलेश्वरी राऊत ग्राम ऐडूकला थाना- छाल और पूर्णिमा यादव को गिरफ्तार किया।
वहीं रायगढ़ शहर के विनोबा नगर में अवैध शराब बेचने की सूचना पर आबकारी उपनिरीक्षक आशीष उत्पल ने जांच पर घुराऊ केरकेटा पिता फागूलाल को दो लीटर शराब बेचते रंगेहाथ पकड़ा।
बरमकेला, डोंगरीपाली क्षेत्र के ग्राम घोघरा में आबकारी उपनिरीक्षक अनिल बंजारे ने शराब बनाकर बेचने की सूचना पर जांच में दीपक कुमार चैहान के घर की तलाशी में 6 बोरियों में भरा हुआ 50-50 किलोग्राम कुल 300 किलोग्राम महुआ लाहन और उपकरण झान्झी-झोकनी बरामद कर आरोपी के विरूद्ध न्यायालयीन कार्यवाही की गई। वहीं ग्राम बहलीडीह के मंगलदास महंत को जरीकेन में 4 लीटर शराब रखकर ग्राहको को बेचते हुए पकड़ा गया था। ग्राम केरमेली के रमेश नायक के पास 4 लीटर अवैध शराब बरामद होने प्रकरण कायम किया गया। ग्राम बुदेली के विघ्नराज उर्फ सोनू डनसेना को 23 पाउचों में शराब भरकर बेचते हुए पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया।
तमनार क्षेत्र के ग्राम कठरापाली के श्रवण सतनामी पिता सुखदेव को एक प्लास्टिक के जरीकेन में 3 लीटर भरा हुआ अवैध शराब जप्त कर प्रकरण कायम किया गया।
टीम में आबकारी विभाग से अधिकारी रमेश कुमार अग्रवाल के साथ उपनिरीक्षक, आशीष उप्पल और रमेश सिदार तथा आरक्षक शिव वैष्णव, सुन्दर प्रधान, जय तिर्की, जितेश नायक, श्रीकांत राठौर और प्रभुवन बघेल की सराहनीय भूमिका रही।