शुरूआती तौर पर 100 MBPS सैटेलाइट सर्विस के साथ उतरने की योजना बना रही
नई दिल्ली। एलन मस्क भारत में इंटरनेट की दुनिया में धमाका करने आ रहे हैं और इसका ऐलान भी हो चुका है। एलन मस्क की स्पेस एक्स कंपनी भारत में करोड़ों डॉलर टेलीकॉम इंडस्ट्री में इन्वेस्ट करने वाली है। लेकिन, सवाल ये उठ रहे हैं कि क्या एलन मस्क की एंट्री से अनिल अंबानी की रिलायंस जियो के अच्छे दिन खत्म हो जाएंगे। एलन मस्क की स्पेस एक्स (SpaceX) कंपनी भारत में शुरूआती तौर पर 100 MBPS सैटेलाइट सर्विस के साथ उतरने की योजना बना रही है। एलन मस्क की कंपनी एक ट्रिलियन डॉलर के साथ भारत और चीन में व्यापार करने उतरने वाली है। भारत में इंटरनेट क्षेत्र में कारोबार के लिए उतरने के लिए एलन मस्क ने भारत सरकार से इजाजत मांगी है।
इस महीने एलन मस्क विश्व के सबसे अमीर शख्स बन चुके हैं और इसके साथ ही एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स ने 147 सैटेलाइट को एक साथ लॉन्च कर इसरो के रिकॉर्ड को धवस्त किया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एलन मस्क ने भारत सरकार से सैटेलाइट बेस्ड ब्रॉडबैंड टेक्नोलॉजी को भारत में संचालन करने की इजाजत मांगी है। ट्राई यानि टेलीकॉम अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने भारत में ब्रॉडबैंड को बढ़ावा देने के लिए पिछले साल अगस्त में एक कंसल्टेशन पेपर जारी किया था। जिसके जबाव में एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स ने कहा है कि वो अपनी हाई स्पीड सैटेलाइट की मदद से भारत के सभी लोगों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से जोड़ने की क्षमता रखते हैं।
00 अंबानी की जियो से कड़ी टक्कर
माना जा रहा है कि अगर एलन मस्क की कंपनी को भारत में इंटरनेट क्षेत्र में एंट्री मिल जाती है तो सबसे बड़ी चुनौती वो अनिल अंबानी की JIO को ही देंगे। फिलहाल भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री पर मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो का कब्जा है और भारत में दूसरी टेलीफोन कंपनियां अपना अस्तित्व बचाने के लिए ही संघर्ष कर रहे हैं। ऐसे में अगर एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स को भारत में एंट्री मिलती है तो माना यही जा रहा है कि इंटरनेट क्षेत्र में क्रांति हो सकती है।
दुनिया में इंटरनेट का इस्तेमाल सबसे ज्यादा भारत में किया जाता है। और भारत सरकार ने भारत के हर एक कोने में इंटरनेट ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। अभी रिलाइंस जियो भारत सरकार के इस लक्ष्य को पूरा करने का काम कर रही है। भारत में इस वक्त 700 मिलियन यानि करीब 70 करोड़ इंटरनेट सब्सक्राइबर हैं और माना जा रहा है कि 2025 तक भारत में 95 करोड़ से ज्यादा इंटरनेट उपभोक्ता होंगे।
फिलहाल भारत में इंटरनेट की स्पीड 12 Mbps है। हालांकि, एयरटेल भारत में 5G लॉन्च कर चुका है लेकिन अभी 5G इंटरनेट का मार्केट बनना शुरू ही हुआ है। माना जा रहा है कि एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक प्रोजेक्ट के जरिए भारत के कोने कोने में हाईस्पीड इंटरनेट को पहुंचा सकता है। माना ये भी जा रहा है कि स्पेस एक्स स्टारलिंक प्रोजेक्ट के जरिए भारत के ग्रामीण इलाकों तक में 150 Mbps तक की इंटरनेट स्पीड पहुंचा सकती है और इतनी क्षमता रिलाइंस जियो के पास फिलहाल नहीं है। लिहाजा जानकारों का कहना है कि अगर स्पेस एक्स को भारत टेलीकॉम इंडस्ट्री में आने की इजाजत मिलती है तो भारत में इंटरनेट की दुनिया पूरी तरह से बदल सकती है।