स्वतंत्र तिवारी
मुंगेली- मुंगेली शहर और आसपास के गांवों में लगातार असामाजिक तत्वों द्वारा मंदिरों में घुसकर मूर्ति तोड़ने की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. पिछले एक महीने में आसपास के गांवों में चार-पांच ऐसी घटनाएं हो चुकी है, असामाजिक तत्वों के द्वारा रात में गांव के सूनसान इलाके में स्थित मंदिरों में घुसकर मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया जाता है और फिर मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर बाहर फेंक दिया जाता है. इस तरह की हरकत करने वाले लोग कई प्रकार के नशीले पदार्थ के सेवन के आदी या मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति भी हो सकते है। आसपास क्षेत्र में लगातार हो रही इन घटनाओं से ग्रामीणों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं घटना के बाद पुलिस से शिकायत भी की जा चुकी है पर अभी तक उचित कार्यवाही नही हो पाई है.. जिससे क्षेत्र के लोगों में नाराजगी देखी गई। क्षेत्र के ही आकाश परिहार ने जानकारी दी कि इस प्रकार की घटना मदनपुर, पंडोतरा और झलियापुर के बाद आज शीतलदह और बोदा में मंदिर की मूर्ति तोड़ने की पांचवी घटना है. लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से स्थानीय लोग बेहद आक्रोशित हैं और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रहें हैं। ग्रामीणों और पुलिस की उपस्थिति में काफी समय से डॉग स्कवाड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट का इंतजार किया जा रहा था।