Home छत्तीसगढ़ महिला ने कहा मेरे को परेशान करने वाले पुलिसकर्मी पर हो सख्ती...

महिला ने कहा मेरे को परेशान करने वाले पुलिसकर्मी पर हो सख्ती से कार्यवाही

42
0

गेरवानी की महिला ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
रायगढ़।
गेरवानी की महिला ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपते हुए कहा कि पूंजीपथरा में पदस्थ 6 पुलिस वाले ने बीती रात को घर मे शराब रखे होने के नाम पर परेशान किया है।वही घर में रखे सामना को इधर उधर फेकने की बात कही गई है। बताया जा रहा है कि गेरवानी की श्रीमती कुमारी लहरे अपनी बच्ची के साथ घर मे थी। 22 अगस्त की रात करीब 8 बजे पूंजीपथरा के 6 पुलिसकर्मी महिला के घर पहुँचे।और उन्होंने कच्ची शराब रखे होने की बात पर अलमारी, बिस्तर के अलावा किराना दुकान में सामान को इधर उधर करते हुए खोजबीन किया।साथ ही महिला को परेशान भी किया। महिला के पूछे जाने पर पुलिसकर्मी ने कहा कि तुम्हारे खिलाफ शिकायत मिली है कि घर में कच्ची शराब की बिक्री करते हों। ऐसे में घर मे शराब नही मिलने पर पुलिस वाले वापस हो गए। वही दूसरे दिन महिला अपने परिवार के अन्य लोगों के साथ पूंजीपथरा थाना पहुँच कर घटना की जानकारी दी।ऐसे में मौके पर उपस्थित टीआई हर्षवर्धन ने कहा कि मेरे कहने पर ही जांच करने गए थे।गलती से उन्होंने आपके घर जाकर जांच कर दिए।ऐसे में मामला को बिगड़ता देख टीआई ने महिला और उसके परिवारवालो से माफी मांगी।उसके बाद महिला उन पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर कार्यवाही करने की माँग किया है।
वर्षन
गेरवानी की महिला अपने परिवार के साथ आई थी।पूंजीपथरा थाना के पुलिसकर्मी द्वारा जांच के नाम से परेशान करने की बात कही है।उनको आश्वसन दिया गया है कि मामले में जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।
संजय महादेवा
एडिशनल एसपी, रायगढ़