Home छत्तीसगढ़ मुंगेली – चाक-चोैबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ चातरखार से मतदान दलों को...

मुंगेली – चाक-चोैबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ चातरखार से मतदान दलों को किया गया रवाना… मतदान दल सकुशल पहुंचे

147
0

स्वतंत्र तिवारी
मुंगेली/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे की उपस्थिति में आज सबेरे चातरखार शासकीय कृषि अभियांत्रिकी एवं तकनीकी महाविद्यालय परिसर में विधानसभा मुंगेली, लोरमी एवं बिल्हा के लिए मतदान दलों को सामग्री का वितरण किया गया तथा वाहनों के माध्यम से मतदान दलों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। मतदान सामाग्री प्राप्त करने के लिए 16-16 काउंटर लगाये गये थे। पृथक-पृथक टेंट लगाये गये थे तथा बाहर मैदान में पार्किंग व्यवस्था की गई थी। मतदान सामग्री लेने पीठासीन अधिकारी मतदान अधिकारी क्रमांक 01, 02 एवं 03 और संबंधित सेक्टर अधिकारी मौजूद थे। मतदान दलों को ईव्हीएम और वीवीपैट, बीयू, सीयू, डिजिटल कैमरा सहित अन्य आवश्यक मतदान सामग्री प्रदान किया गया। लोकसभा निर्वाचन शांतिपूर्ण, निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए पुलिस बल एवं अर्द्धसैनिक बल तैनात किया गया है।
कलेक्टर डाॅ. भुरे ने मतदान दलों, सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर अधिकारियों का मार्गदर्शन किया। उन्होने कहा कि ईव्हीएम और वीवीपैट मशीन सावधानीपूर्वक ले जायेंगे। मतदान केंद्रों में सकुशल पहुंचने की जानकारी से अवगत करायेंगे। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश चंद्राकर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश नशीने, एसडीएम मुंगेली अमित गुप्ता, एसडीएम पथरिया डाॅ. आराध्या कमार, एसडीएम लोरमी सीएस ठाकुर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

सामाग्री वितरण स्थल में बनाये गये सेल्फी जोन

मुंगेली / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के मार्गदर्शन में ग्राम चातरखार स्थित शासकीय कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय मतदान सामाग्री स्थल के बाहर में सेल्फी जोन बनाये गये थे। जिसमें कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ सहित अन्य अधिकारियों एवं मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों ने उत्साह के साथ सेल्फी जोन में फोटो लेते रहे।