Home छत्तीसगढ़ पेंशन की समस्या से परेशान पेंशनधारी पहुंचे जनपद कार्यालय

पेंशन की समस्या से परेशान पेंशनधारी पहुंचे जनपद कार्यालय

55
0

बिलाईगढ़ । बिलाईगढ़ विधानसभा के ग्राम पंचायत चारपाली के पेंशनधारियों को पेंशन नहीं मिल रही है। जिनके वजह से दर-दर की ठोकर व भुखमरी का जीवन जीने को मजबूर हैं।
आपको बताते चलें कि 1 दर्जन से अधिक पेंशनधारी पेंशन की समस्या को लेकर गुहार लगाने जनपद पंचायत कार्यालय बिलाईगढ़ पहुँचे। जहां पेंशनधारियों ने मीडिया को बताया कि विगत 1 वर्षो से पेंशन नही मिल रही है। इस समस्या का समाधान करने सरपंच, सचिवों को कई बार अवगत करा दिया गया है। बावजूद इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। जिससे हताश होकर आज मजबूरन जनपद पंचायत पहुँचे है।
हालांकि जनपद कार्यालय में अधिकारियों से मुलाकात नहीं हो पाई जिनसे सभी निराश हो गए।
वहीं दूसरी ओर मीडिया की टीम ने ग्राम सचिव से पेंशनधारियों को हो रही परेशानी को लेकर समस्या जानने का प्रयास किया। जहां सचिव ने डीबीटी के माध्यम से पेंशन का भुगतान होना बताया।
ऐसे में पेंशनधारियों को पेंशन नहीं मिलना समझ से परे है। आखिरकार इन पेंशनधारियों को क्यों पेंशन नहीं मिल रहा.. क्या वजह है समझ से परे है।