मांगे पूरी नहीं हुई तो 26 को राजधानी में निकालेंगे रैली, देंगे धरना
बिलाईगढ़। बिलाईगढ़ में सचिव और ग्राम रोजगार सहायकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल 24वें दिन भी जारी है। सचिव जहां 26 दिसम्बर से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे है, वही रोजगार सहायकों ने भी अपनी मांगों को लेकर लगातार भूख हड़ताल व धरने पर डटे हुए है। रोजगार सहायकों को जहां हड़ताल में बैठे 20 दिन हो रहा है तो वही सचिवों का भी 24 वे दिन हड़ताल पूरा हो रहा है। फिर भी सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है।
हड़ताल में बैठे सचिवों और रोजगार सहायकों की माने तो शासन की इस सुस्त रवैये के कारण हड़ताल और उग्र रूप ले रही है। जिसके कारण आने वाले 26 जनवरी को अपने परिवार के साथ राजधानी रायपुर के बूढ़ातालाब में जंगी रैली कर धरने पर बैठेंगे और मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे। धरने पर बैठे सचिवों और रोजगार सहायक आत्मदाह करने की भी बात कर रहे है।
ऐसे में अब वक्त ही बताएगा कि आखिरकार सरकार आने वाले 26 जनवरी को क्या कुछ विचार करेगी जिससे इनकी हड़ताले खत्म की जा सके।