Home छत्तीसगढ़ निस्तारी हेतु खुड़िया जलाशय से नहरों में पानी छोड़ा गया….आम जनता सहित...

निस्तारी हेतु खुड़िया जलाशय से नहरों में पानी छोड़ा गया….आम जनता सहित वन प्राणियों को मिलेगा पर्याप्त पानी

564
0

स्वतंत्र तिवारी
मुंगेली / जलसंसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री राज ने बताया कि ग्रामवासियों की मांग, गंभीर जलसंकट को देखते हुए एवं कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देश पर कमाण्ड क्षेत्र में आम जनता के निस्तारी हेतु नहरों के माध्यम से तालाबों में पानी भरने हेतु खुड़िया जलाशय से पानी छोड़ा गया। उन्होने बताया कि ग्रामवासियों के मांग पर नहरों के माध्यम से लगभग 40 तालाब भरे जायेंगे। उन्होने बताया कि एक सप्ताह तक जल प्रवाहित किया जायेगा।
कार्यपालन अभियंता ने बताया कि वर्तमान में मनियारी जलाशय (खुड़िया बांध) में 23.89 मि.घ.मी. जल उपलब्ध है, जो कुल उपयोगी जल भण्डारण 147.70 मि.घ.मी. का 16.17 प्रतिशत है। जिसमें से 10 प्रतिशत पानी को वन प्राणियों के पीने एवं निस्तारी तथा बांध सुरक्षा की दृष्टि से छोड़कर शेष 6.17 प्रतिशत पानी को आम जनता के निस्तारी हेतु एवं तालाबों में पानी भरने के लिए खुड़िया जलाशय से नहरों में जल प्रवाहित किया जा रहा है।