Home छत्तीसगढ़ मुंगेली प्रवास के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने किया मतदान...

मुंगेली प्रवास के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने किया मतदान सामाग्री वितरण स्थल का निरीक्षण

225
0

स्वतंत्र तिवारी
मुंगेली/ छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने आज मुंगेली जिले के ग्राम चातरखार स्थित शासकीय कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय परिसर मतदान सामाग्री स्थल का निरीक्षण किया। उन्होने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये तथा सामाग्री वितरण हेतु बनाये गये मेप का अवलोकन किया। उन्होने कहा कि चाक-चैबंद व्यवस्था के साथ मतदान सामाग्री वितरण किया जाना सुनिश्चित करें। मतदान दल के कर्मचारियों द्वारा मतदान सामाग्री लेने और जाने के लिए रास्ता स्पष्ट होना चाहिए। उन्होने कलर मेप बनाकर भेजने निर्देश दिये। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री साहू ने निरीक्षण के पश्चात शासकीय कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय परिसर में लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान सामाग्री वितरण व्यवस्था के संबंध में मीडिया प्रतिनिधियों को जानकारी दी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने बताया कि विधानसभा मुंगेली एवं लोरमी के लिए मतदान सामाग्री वितरण हेतु पृथक-पृथक व्यवस्था की गई है। उन्होने सी टाप एप, ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीन उपलब्धता के संबंध में जानकारी दी। इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डाॅ. एस. भारती दासन, पुलिस अधीक्षक सीडी टंडन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश चंद्राकर, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश नशीने, मुंगेली एसडीएम अमित गुप्ता, पथरिया एसडीएम डाॅ. आराध्या कमार, लोरमी एसडीएम सीएस ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।