Home छत्तीसगढ़ कोविड-19 टीकाकरण की सभी जरूरी तैयारियां पूरी

कोविड-19 टीकाकरण की सभी जरूरी तैयारियां पूरी

46
0

महासमुंद। कोविड-19 महामारी के बीच टीकाकरण को लेकर एक उम्मीद की किरण दिखाई देने लगी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.के. मण्डपे, ने बताया कि पूरे छत्तीसगढ़ सहित महासमुंद ज़िले में कोविड-19 टीकाकारण का 16 जनवरी को शुभारम्भ होगा। ज़िला अस्पताल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तहसील सरायपाली और पिथौरा को टीकाकरण शुभारम्भ केन्द्र बनायें गये है। उन्होंने जानकारी दी कि पहले चरण में 8989 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। इनमें सरकारी प्राइवेट चिकित्सक.-कर्मचारी, महिला बाल विकास के कर्मचारी और नगर पालिका के सफ़ाई कर्मचारी शामिल है।
उन्होंने बताया कि जिले में ड्राई रन किया गया। इस ड्राई रन के तहत टीकाकरण किए जाने की सारी व्यवस्था का एक तरह से रिहर्सल किया किया गया। ज़िले में 33 टीकाकरण स्थल ( केंद्र) बनाए गए है। इन सभी टीकाकरण केंद्रों पर रविवार 10 जनवरी को ड्राई रन किया गया। ड्राई रन के दौरान जो दिक़्क़तें आयी उन्हें दूर कर लिया गया है। ताकि टीकाकरण के समय पूरी प्रक्रिया का सफलतापूर्वक संचालन हो सकें। इन सभी टीकाकारण केन्द्र पर सेक्टर सुपरवाईज़र/अधिकारी/कर्मचारियों की डूटी लगायी गई है। इसके आदेश मुख्य जारी कर दिए गए है । जिले में टीकाकरण की सभी जरूरी तैयारियां पूरी करली गयी है ।
इस टीकाकरण प्रशिक्षण अभियान में जिले के कोल्ड चेन से जुड़े कर्मियों के साथ अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को भी प्रशिक्षित किया जा रहा है। टीकाकरण अधिकारी 2 की ट्रेनिंग हुई। टीके के रखरखाव, लोगों को टीका लगाने और टीकाकरण के लिए लोगों के निबंधन तक की जानकारी प्रशिक्षण में दी जा रही है। साथ ही मोबाइल एप चलाने की जानकारी भी स्वास्थ्य कर्मियों को दी जाएगी। महासमुंद सहित जिले में कोविड-19 टीकाकरण का ड्राई रन किया गया है। इसके तहत टीकाकरण के निबंधन, लोगों को लाइन लगाकर टीकाकरण के लिए आने, आधा घंटा इंतजार करने और साइड इफेक्ट आदि को लेकर भी जानकारी दी गई है। टीकाकरण की सारी व्यवस्था कर ली गई है। ड्राई रन के बाद टीका उपलब्ध होते ही द्रुतगति से लोगों को टीके लगाए जाएंगे।
जिले में टीकाकरण की सभी जरूरी तैयारियां अंतिम दौर में है या कह सकते है पूरी हो गई है। टीकाकरण में लगाये जाने वाले कर्मियों की सूची भी तैयार हो गई है। जिले में कोल्ड चेन को अपडेट रखने के निर्देश दिया गया है। टीकाकरण के लिए जिले में 23 कोल्ड चेन तथा 33 टीका केंद्र बनाए गए हैं। इसमें ज़िला अस्पताल के अलावा जिले के सभी पीएचसी पर भी टीकाकरण का काम होगा। हर केंद्र पर तीन कक्ष बनाए गए हैं। इसमें एक टीकाकरण कक्ष के साथ प्रतीक्षा कक्ष तथा ऑवजर्वेशन कक्ष भी बनाया गया है। टीकाकरण की हरी झंडी मिलते ही इसका काम जिले में शुरू कर दिया जायेगा।