Home छत्तीसगढ़ पुलिस के शिकंजे में आया हिस्ट्रीशीटर यासीन, बरामद हुआ चरस-गांजा

पुलिस के शिकंजे में आया हिस्ट्रीशीटर यासीन, बरामद हुआ चरस-गांजा

92
0

एनडीपीएस एक्ट में हुई कार्रवाई
रायपुर।
राजधानी रायपुर ने निगरानी बदमाश व हिस्ट्रीशीटर यासीन अली को पुलिस ने गांजा व चरस के साथ गिरफ़्तार किया है।
मामला पंडरी थाना क्षेत्र अंतर्गत विज्ञान भवन गेट के नज़दीक का है, जहां पुलिस ने आरोपी यासीन अली (उम्र 34) के पास से प्लास्टिक की बोरी में करीब 335 ग्राम चरस सहित 5 किलो गांजा बरामद किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 बी सहित धारा 21 बी के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
आपको बता दें कि 31 अगस्त 2019 को बदमाश यासीन को गिफ्तार करने गई पुलिस टीम पर महिलाओं ने हमला कर दिया था।इस दौरान महिलाओं ने पुलिस के साथ हाथापाई करते हुए यासीन को छुड़वा लिया। मौका देख यासीन वहां से फरार हो गया। इसके बाद 24 महिलाओं को गिरफ़्तार कर बलवा, शासकीय कार्य में बाधा सहित गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज किया गया था। सैकड़ों पुलिस टीमो को फरार यासीन के पीछे लगाया गया था, जिसके बाद पंडरी के बस स्टैंड से पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर यासीन को गिरफ्तार कर लिया था।