नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या अब बढक़र 1 करोड़ 3 लाख से अधिक हो गई है। वहीं भारत में भी कोरोना के नए स्ट्रेन के मामले आने के बाद लोगों के सामने बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में 19,079 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि 224 लोगों की इस वायरस के कारण मौत हो गई है।
भारत में अब कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1 करोड़ 3 लाख 5 हजार 788 हो गई है। हालांकि राहत की बात ये है कि देश में अब तक 99 लाख 6 हजार 387 लोग इस वायरस को शिकस्त दे चुके हैं। इस समय भारत में 2 लाख 50 हजार 183 लोगों का इलाज चल रहा है। भारत में अब कोरोना के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 1 लाख 49 हजार 218 हो गई है।