Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश का मुंगेली जिले में चुनावी दौरा… अटल को जिताने जनता...

मुख्यमंत्री भूपेश का मुंगेली जिले में चुनावी दौरा… अटल को जिताने जनता से की अपील

328
0

स्वतंत्र तिवारी
मुंगेली/ लोकसभा चुनाव के लिये लगभग 2 हफ्ते का ही समय बचा है जिसके चलते सभी पार्टी के प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी ताकतें झोंक दी है, उसी क्रम में आज मुंगेली जिले के पथरिया में कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन हुआ, और फिर मुख्यमंत्री द्वारा आमसभा को संबोधित किया गया। चुनावी दौरे में पथरिया आये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव के पक्ष में वोट मांगा, अभी हाल ही में मुख्यमंत्री का प्रदेश भर में ताबड़तोड़ चुनावी दौरा जारी है, बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र पहुंचते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी योजनाओं का लाभ बताते हुये कहा कि हमने जो कहा वो किया, विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस द्वारा धोषणा पत्र में जिस प्रकार हमने जो वायदा किया था, अपने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर भी निशाना साधा, साथ ही उन्होंने कहा कि करीब 3 महिनें सरकार आये हुई है जिसमें एक माह आचार संहिता में निकल गये, और बचे 2 महिनों हम लोगों ने 36 वादों में 18 वादें पूरी कर दिये है
उसके तहत किसानों का कर्जा माफ किया गया तथा बोनस भी दिया गया, साथ ही बाकी योजनाओं और धोषणाओं पर अमल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार विधानसभा में भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार आई है उसी प्रकार प्रदेश से लगभग सभी लोकसभा सीटों में कांग्रेस को विजय दिलाना है। बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफी करीबी माने जाते है जिसके चलते भूपेश बघेल द्वारा बिलासपुर लोकसभा को गंभीरता से लेते हुये नामांकन के दिन भी एक सभा का आयोजन बिलासुपर में किया गया था, जिसमें बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के लोगों का जनसैलाब देखने को मिला था और उसके कुछ दिनों बाद फिर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार में आना मुख्यमंत्री की सक्रियता को दर्शाता है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश की 11 लोकसभा की सीट कांग्रेस ही जीते इसके लिये उन्होंने दिन-रात एक दिया है। अब देखना है कि बिलासुपर लोकसभा के 8 विधानसभाओं में कांग्रेस को कहाॅ-कहाॅ से बढ़त मिलती है ? इस कार्यक्रम में बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के लगभग सभी दिग्गज कांग्रेसी नेता और पदाधिकारी उपस्थित थे।