Home छत्तीसगढ़ बिना मापदंडों के की जा रही है कालोनियां विकसित…मुंगेली आगमन पर मुख्यमंत्री...

बिना मापदंडों के की जा रही है कालोनियां विकसित…मुंगेली आगमन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भारत माता कालोनी, पृथ्वी ग्रीन कालोनी और गोेकुल धाम कालोनियों की होगी लिखित शिकायत… युवक कांग्रेस ने पहले ही कलेक्टर को ज्ञापन देकर की है कार्यवाही की मांग…

338
0

मुंगेली/ मुंगेली भूमाफियाओं के मकड़जाल में फंसता जा रहा है मुंगेली में कई ऐसे भी कालोनियां विकसित हो रही है जो नियम और मापदंडों को अनदेखा कर रही है और जमीन खरीददार इनके झांसे में फंसता जा रहा है, नियमों को दरकिनार कर मुंगेली के कई भूमाफियाओं के द्वारा अवैध कालोनियों का निर्माण किया जा रहा है, जिसे अधिकारियों का पूरा संरक्षण प्राप्त है तभी तो अभी तक किसी कालोनी विकसित करने वालों पर कार्यवाही नही की जा सकी है। अभी हाल ही में कुछ दिनों पहले ही युवक कांग्रेस ने ज्ञापन देकर अवैध कालोनी विकसित करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई थी, साथ ही कई कालोनियों का वेरिफिकेशन कर जांच कर अवैध कालोनी विकसित करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। अब देखना है कि जिला प्रशासन मुंगेली द्वारा इन कालोनियों पर क्या कार्यवाही किया जाता है ? कई नेताओं ने कहा हैं कि भारत माता कालोनी, पृथ्वी ग्रीन कालोनी सहित गोकुल धाम कालोनी की उच्चस्तरीय जांच की जाए कि वे मापदंडों का पालन कर रहे हैं अथवा नहीं ? जिसके लिए वे मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत भी करेंगे।
कालोनी विकसित करने वालों के द्वारा कालोनाईजर लायसेंस, रेरा में पंजीयन, नगर एवं ग्राम निवेश से अनुमति, सहित कई सुविधाओं का हवाला देते हुये बेनर-पोस्टरों के माध्यमों से प्रचार किया जाता है किंतु नियमों एवं मापदंडों का पालन नही किया जाता है जिससे कि जमीन खरीददार बाद में काफी परेशान होकर कार्यालयों के चक्कर काटता फिरता है। जानकारी के मुताबिक बता दे कि केवल लायसेंस लेकर, रेरा में पंजीयन कराकर एवं नगर एवं ग्राम निवेश से अनुमति प्राप्त कर लेने, भव्य द्वार बना देने से ही कालोनी वैध नही हो जाते उसके लिये कई नियमों, शर्तो, मापदंडों को पूरा करना होता है परंतु मुंगेली के इन कालोनियों द्वारा अधिकांश मांपदडों को दरकिनार कर अवैध कालोनियां बसा अपनी जेबें भरकर अधिकारियों का मुंह बंद किये बैठे है।

बिना विकास कार्य के कई कालोनियों में बन गये है कई मकान…

छत्तीसगढ़ नगर पालिका निगम तथा नगर पालिका कालोनाईजर का रजिस्ट्रीकरण, निर्बधन तथा शर्ते नियम 2013 नियम 12 यह कहती है कि कालेानी में भवन निर्माण की अनुमति तब ही दी जायेगी जब सक्षम प्राधिकारी यह सुनिश्चित कर लेंगे कि कालोनी में विहित मान के अनुसार विकास कार्य पूर्ण हो गया है, इसके अलावा भी और भी कई नियम है। परंतु कालोनाईजरों एवं भूमाफियाओं द्वारा मापदंडों के अनुरूप आंतरिक व बाह्य विकास कार्य नहीं किया गया है उसके बावजूद भी वहां अभी से मकान बनने शुरू हो गये है और अधिकांश मकान बन चुके है ऐसे में प्रश्न उठता है कि इन्हें विहित मान के अनुसार विकास कार्य पूर्ण हुये बिना भवन निर्माण की अनुमति आखिर किसने दी ? जो जांच का विषय है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की जायेगी लिखित शिकायत…


प्राप्त जानकारी के अनुसार नये वर्ष के जनवरी माह में मुख्यमंत्री का संभावित कार्यक्रम है जिसमें वे गार्डन का उद्धाटन करने मुंगेली आ सकते है उस समय कई कई नेताओं एवं नागरिकों द्वारा मुख्यमंत्री से लिखित शिकायत करते हुये भारत माता कालोनी, पृथ्वी ग्रीन कालोनी एवं गोकुलधाम कालोनी की जांच कर कार्यवाही की मांग की जायेगी।

जल्द ही इन कालोनियों के संबंध में नियमों सहित खुलासा किया जाएगा…