नई दिल्ली । दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग का गैलेक्सी ए22 5G हैंडसेट लगातार चर्चा में है। माना जा रहा है कि यह कंपनी का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन होगा। हाल ही में इस फोन को लेकर रिपोर्ट सामने आई है। जिसके अनुसार इस स्मार्टफोन को 2021 की दूसरी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन को लेकर लगातार जानकारी सामने आ चुकी हैं। हालिया रिपोर्ट में Samsung Galaxy A22 5G की कीमत से जुड़इस स्मार्टफोन को अप्रैल 2021 में लॉन्च किया जा सकता है। Samsung Galaxy A22 5G को KRW 200,000 यानि करीब 13,300 रुपए की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। जबकि इससे पहले 2021 के पहली तिमाही में कंपनी Samsung Galaxy A32 5G को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जो कि Samsung Galaxy A22 5G का ही उच्च वेरिएंट होगा। Samsung Galaxy A22 5G 6.39 इंच का एमोलेड एचडी+ डिस्प्ले के साथ आएगा। इसमें इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। हालांकि इसके रियर कैमरा सेंसर्स की कोई जानकारी नहीं मिली है।
यह स्मार्टफोन 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में Dimensity 720 5G चिपसेट दिया जा सकता है।