अबू धाबी। बी आर शेट्टी की गिनती यूएई के बड़े-बड़े करोड़पतियों में की जाती है। भारतीय मूल के अरबपति बी आर शेट्टी को अब अपनी अरबों रूपए की कंपनी को कौड़ियों के मोल बेचना पड़ा। उन्हें अपनी 14,700 करोड़ रुपये (2 अरब डॉलर) की कंपनी केवल 73 रुपये में बेचनी पड़ी है। शेट्टी को अपना कारोबार इजरायल-यूएई कंसोर्टियम को इतने कम दामों में बेचना पड़ा है। दरअसल, बी आर शेट्टी की कंपनियों पर अरबों डॉलर का कर्ज है।
इतना ही नहीं कंपनी के मालिक यानी भारतीय मूल के अरबपति बी आर शेट्टी के खिलाफ फर्जीवाड़े की जांच भी चल रही है। रिपोर्ट की मानें तो पिछले साल दिसंबर में फिनाब्लर की मार्केट वैल्यू दो बिलियन डॉलर थी। कंपनी द्वारा इसी साल अप्रैल साझा की गई जानकारी के मुताबिक उस पर एक बिलियन डॉलर से ज्यादा का कर्ज है। जीएफआईएच इजरायल के प्रिज्म ग्रुप की सहयोगी कंपनी है, जिसे फिनाब्लर पीएलसी लिमिटेड अपनी सारी संपत्ति बेच रही है।
70 के दशक में महज 8 डॉलर लेकर यूएई में आकर हेल्थ केयर इंडस्ट्री में शेट्टी ने अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। शेट्टी ने फूड ऐंड बेवरेज, फार्मास्युटिकल मैन्युफैक्चरिंग और रियल एस्टेट में भी हाथ आजमाया। इतना सब करने के बाद लगभग 50 सालों में शेट्टी ने 14700 करोड़ की कंपनी खड़ी की। लेकिन पिछले साल से कंपनी के सितारे गर्दिश में है। कंपनी पर अरबों रुपये का कर्ज बकाया है। जिसको चुकाने के लिए उन्हें ऐसा कदम उठाना पड़ा है।