Home छत्तीसगढ़ थीपा के जंगल में आबकारी की दबिश

थीपा के जंगल में आबकारी की दबिश

116
0

रायगढ़ से सुशील पांडेय की रिपोर्ट
4 सौ लीटर कच्ची शराब सहित 12 हजार किलो लाहन जप्त
रायगढ।
गुरुवार की देरशाम को आबकारी की टीम ने सारंगढ़ के थीपा जंगल मे दबिश देकर अवैध रूप से शराब बनाने वाले भट्टी को नष्ट किया गया।टीम को मौके से 4सौ लीटर शराब और 12 हजार किलोग्राम लहान जप्त किया गया।जिले में कच्ची शराब के बिक्री जोरो पर चल रही है।ऐसे में अवैध शराब की बिक्री पर लगाम लगाने के लिए कलेक्टर भीमसिंह ने निर्देश दिया। ऐसे में जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती मंजूश्री कसेर ने कार्यवाही करने को कहा। जहां गुरुवार को आबकारी अधिकारी को सूचना मिली कि सारंगढ़ के थीपा जंगल में अवैध रूप से भारी मात्रा में महुआ मदिरा बनाकर विक्रय की जा रही है।ऐसे में सूचना मिलने पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी इंद्रबली मारकंडे, रमेश अग्रवाल आबकारी उपनिरीक्षक रमेश सिदार, अनिल बंजारे, आशीष उप्पल सहित अन्य स्टाफ जंगल नुमा क्षेत्र में छापामार कारवाई की गई। टीम मौके पर पहुँच कर देखा कि नदी किनारे बड़े पैमाने पर महुआ मदिरा निर्माण होना पाया गया।जहाँ 12 चढ़ी महुआ मदिरा बनाने की भट्टी पाया गया।मौके का फायदा उठाकर लोग फरार हो गए। आबकारी की टीम ने मौके से 400 लीटर महुआ शराब व 12हजार किलोग्राम महुआ लाहन मौके पर बरामद करते हुए उसे नष्ट किया गया।वही महुआ मदिरा बनाने के उपकरणों के साथ टांगी फावड़ा भी मिला पाया गया। इस कारवाई में आबकारी आरक्षक उमेश चौहान, सुन्दर लाल प्रधान, जयदान तिर्की, श्रीकांत राठौर, प्रभुवन बघेल और वाहन चालक अशोक, संतोष शामिल थे।
वर्शन
मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही की गई है।।कच्ची शराब और लाहन जप्त किया गया है। अवैध शराब बनाने वालो पर लगातार कार्यवाही की जाएगी।
मंजुश्री कसेर
जिला आबकारी अधिकारी