बीजापुर। जिले में माओवादियों का उपद्रव तेज होता जा रहा है। एक के बाद एक वे छोटी-छोटी घटनाओं को अंजाम दे रहे है। किसी ग्रामीण की हत्या हो, या फिर कोई आईईडी विस्फोट, या फिर कोई आगजनी, ऐसी वारदातों से माओवादी दशहत को कायम रखना चाहते हैं।
इसी बीच खबर आई है कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में माओवादियों ने 6 वाहनों को आग के हवाले कर दिया है। जिन वाहनों को आग के हवाले किया है उनमें जेसीबी, ट्रक, टैक्टर और डोजर शामिल हैं। ये सभी वाहन प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्माण में लगे थे। आगजनी की इस घटना के बाद सड़क निर्माण का कार्य रुक गया है।
आगजनी की घटना फरसेगढ़ थाना क्षेत्र आलवाड़ा गाँव की है। हालांकि समाचार लिखते तक मामले की पुष्टि पुलिस अधिकारियों ने नहीं की थी। पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने कहा कि ग्रामीणों को माध्यम ऐसी सूचना मिली है। फिलहाल लिखित शिकायत नहीं आई है। मामले की जानकारी जुटाई जा रही है।