Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर ने सुराजी गांव योजना के तहत गौठान निर्माण कार्यो का किया...

कलेक्टर ने सुराजी गांव योजना के तहत गौठान निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण

290
0

स्वतंत्र तिवारी
मुंगेली / कलेक्टर डाॅ. नरेन्द्र सर्वेश्वर भूरे एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश चंद्राकर ने आज शुक्रवार को जिले के विकासखण्ड मुंगेली के विभिन्न ग्राम पंचायतों कंतेली, हरदीडीह, बोधापारा, छटन, पण्डोतरा एवं सिंगारपुर का सघन भ्रमण कर सुराजी गांव योजना के अंतर्गत गौठान निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होने सुराजी गांव योजना के क्रियान्वयन के संबंध में सरपंच, सचिव एवं गौठान समिति के सदस्यों से चर्चा की। उन्होने सरपंच सचिवों को निर्देशित किया कि नरवा, गरूवा, घुरूवा योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।
कलेक्टर डाॅ. भुरे ने कहा कि नदी-नालों, तालाबों का संधारण, जीर्णोद्धार, हर ग्रामों मे तीन एकड़ भूमि का चयन कर दिन में गौठान में पशुओं के रहने हेतु प्रबंधन की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होने भूमि का चिन्हांकन एवं सुरक्षित रखने, फेंसिंग कार्य, सी.पी.टी., गौठान में वृक्षारोपण, पशुओं एवं चारा के लिये शेड निर्माण, पशुओं के पीने के पानी हेतु कोटना निर्माण एवं जल उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने सरपंच, सचिव एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी से कहा कि जल उपलब्धता हेतु नलकूप खनन कराकर सोलर पंप लगवायें। कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत जमकोर में निर्माणाधीन लाईवलीहुड काॅलेज भवन का निरीक्षण किया तथा कार्य में तेजी लाने लोक निर्माण विभाग के एसडीओ एवं ठेकेदार को निर्देश दिये।
इस अवसर पर जनपद पंचायत मुंगेली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.एस. नायक, एस.डी.आ.े पीडब्लूडी, जमकोर सरपंच शैलेन्द्र तिवारी, बोधापारा सरपंच जितेन्द्र सप्रे, छटन सरपंच मोहित डाहिरे, सिंगारपुर सरपंच रायसिंह गबेल सहित ग्रामवासी एवं अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।