Home छत्तीसगढ़ मुंगेली नगर पालिका की भ्रष्ट करतूतों से भूपेश सरकार की हो रही...

मुंगेली नगर पालिका की भ्रष्ट करतूतों से भूपेश सरकार की हो रही किरकिरी…सीएम भूपेश बघेल की स्वच्छ छबि को खराब करने मुंगेली नगर पालिका आतुर…कांग्रेसियों को लेना चाहिए संज्ञान…सड़क-नाली निर्माण में भारी भ्रष्टाचार..

245
0

मुंगेली/ मुंगेली नगर पालिका शुरू से विवादित और भ्रष्टाचार में लिप्त रही हैं, भूपेश सरकार के आने के बाद लोगों ने सोचा था कि अब इस पर अंकुश लगेगा परंतु कुछ स्वार्थवादी महत्वकांक्षी नेताओं और जनप्रतिनिधियों की वजह से शहर विकास की बजाय विनाश की ओर अग्रसर हो रही हैं। कोई भी निर्माण कार्य हो, मरम्मत कार्य हो या खरीददारी उसमें अनियमितता कर नगर पालिका के अधिकारी, बाबू और कुछ कमीशनखोर नेता अपनी जेबें गरम करने में लगे हुए हैं।
नगर पालिका से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी हाल ही में शिक्षक नगर में लाखों की लागत से सड़क-नाली का निर्माण किया जाना था परंतु अधिकारियों और कुछ स्वार्थी जनप्रतिनिधियों के संरक्षण में ठेकेदार द्वारा पहले के बने नाली के ऊपर ही 3-4 इंच का एक लेयर बना दिया गया और कुछ जगह थोड़ा मरम्मत कर दिया था जिसकी शिकायत होने एवं समाचार प्रकाशित होने के बाद तत्कालीन सीएमओ द्वारा ठेकेदार को नोटिस दिया गया था, जिसके बाद उस सीएमओ का ट्रांसफर हो गया, उसके बाद फिर उस सड़क नाली का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया जिसमें जमकर भ्रष्टाचार की जा रही हैं, कुछ नेताओं और क्षेत्रवासियों ने बताया कि रामानुज स्कूल से बंशी भटवानी के घर तक जो सड़क-नाली निर्माण किया जा रहा उसने जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा और पुराने रोड पर ही कुछ दूरी तक एक लेयर बिछाया गया हैं, ऐसी संभावना जताई जा रही हैं कि थोड़े निर्माण या मरम्मत कार्य को दर्शाकर राशि आहरित कर ली जाएगी ? हालांकि इस कार्य पर भुगतान रोकने शिकायत करने की जानकारी मिली हैं, उक्त निर्माण कार्य की सूक्ष्मता से जांच किया जाना चाहिए। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के ही एक कार्ययोजना में डीएमएफ, नपा फंड और पार्षद निधि के नाम से अनियमितता बरती गई हैं, जिसकी शिकायत कुछ नेताओं द्वारा उच्चाधिकारियों एवं मंत्री से की जाने की चर्चा हैं। जिसका खुलासा भी जल्द ही किया जाएगा, इन सब के अलावा नगर पालिका द्वारा कई ऐसे कार्य भी कराए गए है जिनमें गुणवत्ता का अभाव हैं, नगर पालिका द्वारा किये जा रहे इन भ्रष्टाचारों से भूपेश सरकार की किरकिरी हो रही हैं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की स्वच्छ छवि को बिगाड़ने कहीं कुछ नेताओं या जनप्रतिनिधियों की चाल तो नहीं ? ऐसे कई सवाल जनता के मन में उठ रहे हैं, ऐसे में मुंगेली के कांग्रेसियों को चाहिए कि नगर पालिका में हो रहे भ्रष्टाचार पर जल्द से जल्द संज्ञान ले।