Home छत्तीसगढ़ 1500 नग गोवा व्हिस्की जब्त

1500 नग गोवा व्हिस्की जब्त

139
0

तिल्दा नेवरा । रायपुर जिले में एक बार फिर मध्यप्रदेश ब्रांड की शराब बेचे जाने का खुलासा हुआ है। तिल्दा क्षेत्र से पुलिस की दबिश में 30 पेटी गोवा व्हिस्की जब्त की गई है। पुलिस के मुताबिक डीआई 207 कमांक सीजी 04 जे.डी.- 3421 में 30 पेटी शराब होने की सूचना थी, जिस पर बुधवार की शाम छापामारी की कार्रवाई की। इस छापेमारी में तिल्दा पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सुचना मिली थी कि तिल्दा में हीरा क्लाथ स्टोर्स के गोडाउन के पीछे दीवाल किनारे सिंधी कैम्प में वाहन डीआई 207 कमांक सीजी 04 जे.डी.- 3421 खड़ी है जिसमें वहां चालक नही था । वाहन की तलाशी करने पर वाहन में सफेद रंग के कागज कार्टून में गोवा व्हिसकी लिखा हुआ 30 कार्टून दिखाई दिया जिसमें प्रत्येक पेटी के अंदर 50-50 नग अंग्रेजी शराब गोवा व्हिसकी सीलबंद रेपर पर बैच नंबर 142 कीमत न्यूनतम 105 / रू अधिकतम मूल्य 130 / रू जिला धार म.प्र. का निर्मित होना लेख है उक्त शराब को बरामद कर जब्ती की कार्यवाही पुलिस द्वारा किया गया । पकड़ी गई म 0 प्र 0 राज्य निर्मित गोवा व्हिसकी अंग्रेजी शराब 30 पेटी कुल 1500 नग कीमती 1,57,500 / रू एवं जप्त वाहन वाहन डीआई 207 कमांक सीजी 04 जे.डी.- 3421 पुरानी कीमती 4,00,000 / रू कुल जुमला कीमती 5,57,500 / रू को जप्त करने में तिल्दा पुलिस को बड़ी सफलता मिली । इस पूरी कार्यवाही उप निरीक्षक रनेश सेठिया , सहायक उप निरीक्षक शंकर लाल वर्मा , प्र.आर. हिरेन्द्र वर्मा , प्र.आर. रामकिशोर साहू , आरक्षक जितेन्द्र साहू , लोकेश्वर नायक की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
बड़े सौदागर कौन, आबकारी के पास नहीं जवाब
पहली बार नहीं, जब मध्यप्रदेश की शराब जिले से बरामद हुई है। बता दें कि पुरे प्रदेश में ही सैकड़ो ऐसी कार्रवाई हुई हैं, जहां तस्कर से मध्यप्रदेश ब्रांड के टेग लगी हुई शराब बरामद हुई है। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि केवल तस्करों के बयान लिए लेकिन आगे जांच की दिशा तय नहीं की, जबकि शराब कारोबार से जुड़ कुछ पुराने कोचियों को बाहर की शराब खपाने काम पर लगाए जाने की सूचनाएं मिलती रहती हैं।