Home छत्तीसगढ़ नशे के सौदागरों पर पुलिस की सख्ती, कोकीन सप्लाई करने वाली महिला...

नशे के सौदागरों पर पुलिस की सख्ती, कोकीन सप्लाई करने वाली महिला सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

67
0

सोशल साईट्स से संपर्क कर मांग के आधार पर करते थे सप्लाई
आरोपियों के कब्जे से 7ग्राम कोकीन जप्त
रायपुर।
सोशल साइट्स के जरिए संपर्क कर कोकीन की सप्लाई करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस मामले में एक महिला सहित 2 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस को इनके पास से 7 ग्राम कोकीन, व परिवाह में प्रयुक्त होने वाले वाहन जप्त किया है।
जानकारी के अनुसार समस्त थाना प्रभारियों ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में मुखबीर लगाकर लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित कर रहे है। इसी तारतम्य में सूचना मिली कि राजेन्द्र नगर बजाज कॉलोनी निवासी हर्षवर्धन शर्मा मांग के आधार पर लोगों को कोकीन की सप्लाई करता है तथा इसके कनेक्शन ड्रग्स/कोकिन मामलों में गिरफ्तार आरोपियों से जुड़े है। सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुये आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए । जिस पर कार्रवाई करते हुए विशेष टीम ने हर्षवर्धन शर्मा को चिन्हांकित कर पकड़ा तथा उसकी वाहन की तलाशी लेने पर उसके वाहन से 3.62 ग्राम कोकिन जप्त किया। टीम ने कोकिन के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी हर्षवर्धन शर्मा ने अपनी महिला साथी, भिलाई निवासी लखप्रीत कौर के साथ मिलकर मांग के आधार पर लोगों को कोकिन सप्लाई करना बताया। टीम ने भिलाई जाकर उक्त महिला की पतासाजी की, लेकिन महिला को इस बात की भनक लग चुकी थी और वह फरार होने लगी। जिस पर टीम ने उसका पीछा करते हुए लखप्रीत कौर को न्यू राजेन्द्र नगर रिंग रोड रायपुर से पकड़ा। उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 3.48 कोकिन जप्त किया गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 309/20 धारा 22 बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। दोनों आरोपियों के कनेक्शन ड्रग्स/कोकिन मामलों में पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों से जुड़े है। आरोपी राॅयडेन बोथेलो की गिरफ्तारी पश्चात् आरोपी हर्षवर्धन शर्मा एवं लखप्रीत कौर दोनों फरार होकर दिल्ली में जाकर महीनों तक छिपे रहें तथा दोनों एक साथ रहते थे। रायपुर में अभियान धीमा होने पर पर दोनों पुनः रायपुर वापस आ गये तथा महिला आरोपी लखप्रीत कौर दिल्ली, मुम्बई एवं नागपुर के सप्लायरों के संपर्क कर लगातार सक्रिय रहकर कोकिन मंगाती थी तथा आरोपी हर्षवर्धन शर्मा के साथ मिलकर बड़ी सावधानी पूर्वक अपने विश्वासपात्र लोेगों, साथियों एवं पार्टीयों में मांग के आधार पर स्वयं को पुलिस की नजरों से बचाते हुये अपने मोबाईल नंबरों से सीधे संपर्क न कर सोशल साईट्स के माध्यमों से संपर्क करते थे एवं लगातार कोकिन उपलब्ध कराते थे। महिला आरोपी लखप्रीत कौर द्वारा कुछ लोगों को अपने निवास भिलाई में बुलाकर भी कोकिन की सप्लाई की जाती थी। आरोपियों का पहले व्ही.आई.पी. रोड में पार्टीयों का ठिकाना था परंतु रायपुर पुलिस द्वारा ड्रग्स मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद से आरोपी हर्षवर्धन शर्मा एवं लखप्रीत कौर अपने पार्टीयों का ठिकाना बदलकर अंबुजा माल रोड की ओर कहीं पर बना लिये थे तथा लोगों को वहीं पर बुलाकर पार्टीयों को आयोजन करते थे एवं कोकिन की सप्लाई करते थे। दोनों आरोपियांे से इस काले कारोबार में जुड़े अन्य लोगों के संबंध में भी विस्तृत पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में जो भी नाम सामने आयेंगे उन्हें भी गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही किया जाएगा। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया। नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।