Home छत्तीसगढ़ मुंगेली-नाला में बने पेट्रोल पंप और होटल पर जल्द होगी कार्यवाही…सूदखोरों और...

मुंगेली-नाला में बने पेट्रोल पंप और होटल पर जल्द होगी कार्यवाही…सूदखोरों और भूमाफियाओं की उड़ी नींद… मुख्यमंत्री, राजस्व मंत्री सहित अधिकारियों से हुई शिकायत…जांच टीम गठित होने की मिल रही जानकारी…

822
0

मुंगेली/ मुंगेली का सबसे पुराना खड़खड़िया नाला जिसमें एक समय में सुंदर जलप्रवाह देखा जाता था, परंतु आज की स्थिति के अनुसार उस नाले में भूमाफियाओं और सूदखोरों के द्वारा कब्जा कर बिल्डिंग्स तान दी गई हैं और साथ ही इस नाले को पाट कर प्लाटिंग कर जमीनों को बेच दिया गया हैं जिसके बारे में कई बार शिकायत भी हुई परंतु सबकी मिलीभगत होने की वजह से अब तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई थी।
वर्तमान में भूमाफियाओं और सूदखोरों के कब्जे की भेंट चढ़ चुकी इस खड़खड़िया नाले का सीमांकन कर बेजा कब्जाधारियों पर कार्यवाही करने की मांग मुख्यमंत्री, राजस्व मंत्री सहित अधिकारियों से की गई हैं, शिकायतकर्ता को कार्यवाही का आश्वासन मिला है। मुंगेलीवासियों और शिकायतकर्ता के अनुसार शहर के सूदखोरों के द्वारा खड़खड़िया नाला को कब्जा कर और पाट कर उसमें पेट्रोल पंप और होटल बना दिया गया हैं और कुछ भूमाफियाओं द्वारा प्लाटिंग कर बेच दिया गया हैं, साथ ही कई जगहों से इस नाले को पाट कर नाले के स्वरूप को परिवर्तित कर दिया गया हैं। जिनके ऊपर अब कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामलें की शिकायत होते ही जांच एवं सीमांकन के लिए टीम गठित होने की सूचना मिल रही हैं, जिससे कई जमीन दलालों और सूदखोरों की नींद उड़ने वाली हैं। बहरहाल अब देखना हैं कि खड़खड़िया नाले का सीमांकन और जांच कब तक पूरा होता हैं।