वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देव दीपावली के दिन 30 नवंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए पूरे शहर में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। काशी में हर घर दीपक जलाने की तैयारी है और प्रधानमंत्री के आगमन पर काशी के लोग घर-घर जाकर दीया और तेल का वितरण कर रहे हैं। साथ ही लोगों से अपील कर रहे हैं कि देव दीपावली के दिन लोग दीया जलाकर प्रधानमंत्री और अपने सांसद का स्वागत करें।
वाराणसी के दाल मंडी क्षेत्र में मुस्लिम भाइयों द्वारा दिए का वितरण किया गया और लोगों से अपील की गई कि अपने सांसद का लोग तहे दिल से स्वागत करें। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देव दीपावली के दिन वाराणसी में होंगे। प्रधानमंत्री द्वारा राजघाट पर दीया जलाकर देव दीपावली की शुरुआत की जाएगी। लिहाजा काशी वासियों में काफी उत्साह का माहौल देखने को मिला है।
खास होता है देव दीपावली उत्सव
आपको बता दें कि, देव दीपावली का उत्सव खास होता है और इस बार चूंकि प्रधानमंत्री काशी आ रहे हैं, लिहाजा उत्सव के रंग अलग हैं। हर ओर खुशहाली नजर आ रही। जो लोग घाट किनारे प्रधानमंत्री को देखेंगे वो घाट पर दीपक जलाएंगे, जो घर में होंगे वो घर से दीपक जलाकर प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे और देव दीपावली मनाएंगे। दालमंडी निवासी शेख मोहम्मद आशिफ की मानें तो प्रधानमंत्री के आगमन पर हर घर दीप जले, इसके लिए दीया और तेल वितरित किया जा रहा है।