Home छत्तीसगढ़ मुंगेली के भीड़-भाड़ वाले इलाके में स्कूली बस में लगी आग, मची...

मुंगेली के भीड़-भाड़ वाले इलाके में स्कूली बस में लगी आग, मची अफरा-तफरी

439
0

स्वतंत्र तिवारी
मुंगेली। शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले पड़ाव चोक में आज शाम एकाएक स्कूली बस में आग लगने से आसपास भारी अफरा-तफरी का माहौल देखा गया, यह आगजनी की घटना वेल्डिंग कराते वक्त उठे चिंगारी से घटित हुई हादसा इतना भयानक था कि ड्राइवर और मैकेनिक ने भागकर अपनी जान बचाई है दरअसल यह घटना अब से कुछ ही देर पहले की है.सिटी कोतवाली इलाके के सबसे व्यस्तम और सबसे रिहायशी इलाका पड़ाव चोक के एक दुकान में अध्ययन इंटरनेशनल स्कूल बस में खराबी आ जाने की वजह से खाली बस में रिपेयरिंग का काम चल रहा था. इस दौरान बस में वेल्डिंग करते वक्त चिंगारी उड़ने लगी जिससे बस में आग लग गई. आग की लपटों ने भयावह रूप लेते हुए बस को अपनी चपेट में लिया और बस धू धू कर जलने लगी.
आगजनी की घटना होने से आसपास में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, बताया जा रहा है कि जिस वक्त बस में आग लगी उस वक्त बस चालक ड्राइवर सीट पर बैठा था और मैकेनिक बस के नीचे में रिपेयरिंग का काम कर रहा था लोगो की आवाज और आगजनी की घटना की आवाज सुनकर दोनों ने भागकर जान बचाई.और शहर में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया . बहरहाल मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया है मगर बस बुरी तरह से जल गया है. और देखते ही देखते एक बड़ी दुर्धटना टल गई।