नई दिल्ली। आज भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमत में गिरावट बरकरार रही। एमसीएक्स पर सोने की वायदा कीमत लगातार चौथे दिन गिरावट आई। यह 0.3 फीसदी फिसलकर 50,180 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी वायदा 0.8 फीसदी घटकर 62,043 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले सत्र में सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट आई थी। सोना 450 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरा था जबकि चांदी की दर 718 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हुई थी।
वैश्विक बाजारों में इतना रहा दाम
वैश्विक बाजारों में आज अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने से सोने की कीमतों में गिरावट आई। हाजिर सोना 0.1 फीसदी गिरकर 1,869.86 डॉलर प्रति औंस हो गया। अन्य कीमती धातुओं में से चांदी 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 24.24 डॉलर प्रति औंस रह गई। प्लैटिनम 0.5 फीसदी फिसलकर 937.30 पर आ गया, जबकि पैलेडियम 0.7 फीसदी नीचे 2,311.91 पर था।
इन कारकों से प्रभावित हुई कीमत
विश्लेषकों ने कहा कि मिश्रित कारकों ने सोने को सीमित रखा। साथ ही कोरोना वायरस महामारी की वैक्सीन खबरों से भी सोने की कीमत प्रभावित हुई। अमेरिकी दवा कंपनी मॉडर्ना इंक ने कहा है कि उसकी प्रयोगात्मक वैक्सीन कोविड-19 की रोकथाम में 94.5 फीसदी प्रभावी पाई गई है। इसके अतिरिक्त अमेरिका के राजकोषीय प्रोत्साहन से भी इसपर असर डला है।
डॉलर सूचकांक 0.16 फीसदी ऊपर था, जिससे अन्य मुद्राओं के धारकों के लिए सोना महंगा हो गया। गोल्ड ईटीएफ आउटफ्लो निवेशकों की कमजोर रुचि को दर्शाता है। दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड समर्थित एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF), एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग बुधवार को 0.60 फीसदी गिरकर 1,219.00 टन रही।