Home विदेश बगदाद के ग्रीन ज़ोन में दागे गए दो रॉकेट

बगदाद के ग्रीन ज़ोन में दागे गए दो रॉकेट

82
0

सरकारी दफ्तर और अन्य देशों के दूतावास को निशाना बनाने की साजिश
बगदाद।
हाल ही में इराक के अधिकारियों ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होनें बताया है कि बगदाद के कड़ी सुरक्षा वाले ग्रीन ज़ोन में लगभग दो रॉकेट दागे गए है। जिसके बाद इस कृत्य को अक्टूबर में ईरान समर्थित मिलिशिया द्वारा घोषित एक अनौपचारिक युद्धविराम संधि का अंत माना जा रहा है, जिसका नतीजा अच्छा नहीं होगा। ऐसे कयास लगाए जा रहे है। आपको बता दे कि इस बार इराकी सरकार के कार्यालय को निशाना बनाया गया है।
इस बात की पूरी जानकारी देते हुए इराक के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया है कि रॉकेट ग्रीन ज़ोन में गिरे है, जहां इराक सरकार का कार्यालय है और यहां अमेरिका समेत कई अन्य देशों के दूतावास भी स्थित हैं। दूतावास को निशाना बनाकर लगातार किए जा रहे हमलों के कारण वाशिंगटन ने बगदाद के राजनयिक मिशन को बंद करने की धमकी दी है। फिलहाल आगे ये झगड़ा कौनसा नया रुप लेगा कुछ कहा नहीं जा सकता है।