दो सीए के लॉकरों को खंगालने दिल्ली से रायपुर पहुंची 3 अधिकारियों की स्पेशल टीम
रायपुर। फरवरी माह में आयकर विभाग ने राजधानी रायपुर समेत कई शहरों में संयुक्त रूप से छापेमारी की थी, जिसमे कई बड़े अधिकारीयों व रसूखदारों के निवास व कार्यलयों में विभाग की टीम ने दबिश दी थी। इस दौरान कई करोड़ के कर चोरी के मामले सामने आए थे। करीब 100 से अधिक स्थानों पर छापेमार कार्रवाई की गई थी।
27 फरवरी की बड़ी छापामार कार्रवाई के बाद मार्च माह में लॉकडाउन घोषित हो गया था। करीब 6 माह के लॉकडाउन के बाद अब आयकर विभाग फिर से इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गया है। छापेमारी के 9 माह बाद अब इस मामले में दो सीए संजय संचेती व कमलेश जैन के बैंक लॉकरों की जांच होने जा रही है। दिल्ली से 3 अधिकारियों की विशेष टीम की उपस्थिति में दोनों सीए के लॉकरों की जांच होगी। आज टीम संजय संचेती के बैंक ऑफ़ इंडिया व स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (मुख्य शाखा, जयस्तंभ चौक) स्थित लॉकरों की जांच कर रही है। कल कमलेश जैन के लॉकरों की जांच होगी।