रायगढ़ से सुशील पांडेय की रिपोर्ट
रायगढ़।आबकारी की टीम ने बुधवार को महापल्ली में महिला स्व सहायता की शिकायत पर कोसना की बिक्री करने वाली महिला को गिरफ्तार किया है।आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
कलेक्टर भीम सिंह के निर्देश और सहायक आयुक्त मंजुश्री कसेर के मार्गदर्शन में आबकारी की टीम लगातार कार्यवाही कर रही है।इसीक्रम में महापल्ली की महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं ने शिकायत की थी कि गांव की एक महिला कोसना की बिक्री कर रही है।जिसके बाद आबकारी की टीम ने बुधवार की दोपहर को महिला के घर मे दबिश दी गई।जहाँ सलोनी खडिया पति अक्षय खडिया के घर से मिट्टी की चार मटकियो और बर्तनो मे भरी 25 किलोग्राम कोसना हडियाँ बरामद कर जब्त किया गया।
कोसना हडियाँ बनाकर बेचने के मामले में आबकारी एक्ट की धारा 34(1)(च) के तहत दण्डनीय अपराध है।आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।वही आगे की विवेचना कर रही है। इस कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी रमेश कुमार अग्रवाल ,आरक्षक सुंदर प्रधान अशोक पटेल की भूमिका रही।